ETV Bharat / sports

पीसीबी ने कहा, भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर टी20I सीरीज का कोई प्रस्ताव नहीं - PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अटकलों पर ब्रेक लगाते हुए सोमवार को जानकारी दी है कि उसका भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर टी20I सीरीज का कोई प्रस्ताव नहीं है. पढे़ं पूरी खबर.

rohit sharma and babar azam
रोहित शर्मा और बाबर आजम (ANI Photo)
author img

By PTI

Published : Jul 22, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:58 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उसने भारत के खिलाफ विदेश में टी20 सीरीज खेलने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है और उसका ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी के सुचारू आयोजन पर है.

इस तरह की चर्चाएं हैं कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी स्थल पर टी20 सीरीज की संभावना पर बात कर रहे हैं.

एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, 'इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है क्योंकि अभी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी को उचित तरीके से आयोजित करना है और हमारा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी काफी व्यस्त है'.

सूत्र ने कहा कि कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में पीसीबी के दो मुख्य लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट को मंजूरी दिलाना और फिर आईसीसी तथा बीसीसीआई से यह आश्वासन प्राप्त करना था कि भारत इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा.

सूत्र ने कहा, 'फिलहाल हमारा मुख्य एजेंडा यही है. इसलिए भारत के साथ किसी द्विपक्षीय सीरीज पर विचार करने का सवाल ही नहीं उठता'.

भारत ने 2012 से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज निलंबित कर रखी है. तब पाकिस्तान ने सीमित ओवरों की संक्षिप्त सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. 2007 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों ने कोई टेस्ट सीरीज भी नहीं खेली है. यहां तक ​​कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के बाहर अपने मैच खेलना चाहती है.

ये भी पढ़ें :-

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उसने भारत के खिलाफ विदेश में टी20 सीरीज खेलने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है और उसका ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी के सुचारू आयोजन पर है.

इस तरह की चर्चाएं हैं कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी स्थल पर टी20 सीरीज की संभावना पर बात कर रहे हैं.

एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, 'इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है क्योंकि अभी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी को उचित तरीके से आयोजित करना है और हमारा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी काफी व्यस्त है'.

सूत्र ने कहा कि कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में पीसीबी के दो मुख्य लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट को मंजूरी दिलाना और फिर आईसीसी तथा बीसीसीआई से यह आश्वासन प्राप्त करना था कि भारत इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा.

सूत्र ने कहा, 'फिलहाल हमारा मुख्य एजेंडा यही है. इसलिए भारत के साथ किसी द्विपक्षीय सीरीज पर विचार करने का सवाल ही नहीं उठता'.

भारत ने 2012 से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज निलंबित कर रखी है. तब पाकिस्तान ने सीमित ओवरों की संक्षिप्त सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. 2007 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों ने कोई टेस्ट सीरीज भी नहीं खेली है. यहां तक ​​कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के बाहर अपने मैच खेलना चाहती है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.