नई दिल्ली : श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में मेजबान श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज बराबर कर ली है. इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका ने शमर जोसेफ के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार 6 चौके लगाए. क्रिकेट जगत में ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में पहली बार हुआ है.
पथुम निसांका ने एक ओवर में लगाए 6 चौके
दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में पथुम निसांका ने शामर जोसेफ के खिलाफ एक ही ओवर में 6 चौके लगाए. इस ओवर में पथुम निसांका ने शमर जोसेफ के खिलाफ लगातार 6 चौके लगाकर 25 रन बनाए. इसमें एक वाइड भी शामिल है. शमर जोसेफ की तीसरी गेंद वाइड हो गई. कैरेबियाई गेंदबाज के खिलाफ कहर बरपाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज का यह वीडियो इस समय चर्चा में है.
6 Fours in the Over form Pathum Nissanka. pic.twitter.com/LOkXdfb4ZL
— CricketGully (@thecricketgully) October 15, 2024
सीरीज 1-1 से बराबर
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच 15 अक्टूबर को दांबुला में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज को हराकर श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया. श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 73 रनों से हरा दिया, जिससे 3 मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है.
अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
पथुम निसांका एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले तिलकरत्ने दिलशान के बाद दुनिया के 7वें और श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज हैं. लेकिन, टी20 इंटरनेशनल में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
अब तक छह बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है
पथुम निसांका से पहले एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले 6 बल्लेबाज हैं संदीप पाटिल (टेस्ट), क्रिस गेल (टेस्ट), अजिंक्य रहाणे (आईपीएल), तिलकरत्ने दिलशान (वनडे), रामनरेश सरवन (टेस्ट) और पृथ्वी शॉ (आईपीएल).
श्रीलंका की जीत में निसांका की अहम भूमिका
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20I में पथुम निसांका के कुल योग की बात करें तो उन्होंने 49 गेंदों पर 54 रन बनाए, जो उनके टी20 करियर का 12वां अर्धशतक है. इस पारी के दौरान निसांका ने कुसल मेंडिस के साथ टी20ई में 1000 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप पूरी की और ऐसा करने वाली पहली श्रीलंकाई जोड़ी बन गई.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसांका के अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 89 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की जीत में निसांका को मैन ऑफ द मैच चुना गया.