ETV Bharat / sports

पैरालंपिक में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय - Paris Paralympics 2024 - PARIS PARALYMPICS 2024

Paris Paralympics 2024 : भारत की महिला पैरा धावक प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने टूर्नामेंट के तीसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

प्रीति पाल
Preethi Pal (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 30, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला पैरा धावक प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत को तीसरा मेडल दिलाया है. उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत को प्रीति पाल ने शुक्रवार को महिलाओं की 100 मीटर (टी35 - एम्बुलेन्ट एथलीट) स्पर्धा में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा कर लिया.

प्रीति पाल ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
23 वर्षीय प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पैरालिंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पैरा- एथलीट बन गई हैं. उन्होंने ट्रेक एंड फील्ड में भारत को पहला पदक दिलाया है. इस स्पर्धा में चीनी की झोउ ज़िया (13.58 सेकंड) और गुओ कियानकियान (13.74 सेकंड) ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. प्रीति पाल ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को दिन का तीसरे मेडल दिलाया है. इससे पहले शूटिंग में अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इन दोनों ने पैरालंपिक में भारत के लिए मेडल्स का खाता खोला है.

कैसा रहा है प्रीति पॉल का अब तक का सफर
T35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है, जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी कमियां हैं. इस मेगा इवेंट में आने से पहले प्रीति पाल का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था. पाल ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2024) में दो कांस्य पदक, इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप (2024) और नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2024) में दो गोल्ड पदक जीते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली: भारतीय महिला पैरा धावक प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत को तीसरा मेडल दिलाया है. उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत को प्रीति पाल ने शुक्रवार को महिलाओं की 100 मीटर (टी35 - एम्बुलेन्ट एथलीट) स्पर्धा में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा कर लिया.

प्रीति पाल ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
23 वर्षीय प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पैरालिंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पैरा- एथलीट बन गई हैं. उन्होंने ट्रेक एंड फील्ड में भारत को पहला पदक दिलाया है. इस स्पर्धा में चीनी की झोउ ज़िया (13.58 सेकंड) और गुओ कियानकियान (13.74 सेकंड) ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है. प्रीति पाल ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को दिन का तीसरे मेडल दिलाया है. इससे पहले शूटिंग में अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इन दोनों ने पैरालंपिक में भारत के लिए मेडल्स का खाता खोला है.

कैसा रहा है प्रीति पॉल का अब तक का सफर
T35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है, जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी कमियां हैं. इस मेगा इवेंट में आने से पहले प्रीति पाल का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली था. पाल ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2024) में दो कांस्य पदक, इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप (2024) और नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2024) में दो गोल्ड पदक जीते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज
Last Updated : Aug 30, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.