नई दिल्ली : भारत के शीर्ष शटलर नितेश कुमार ने सोमवार को पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 में पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने पुरुष एकल एसएल3 फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 2-1 से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. इससे पहला गोल्ड मेडल भारत के लिए अवनी लेखरा ने शूटिंग में जीता था.
नितेश कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हारकर जीता गोल्ड
भारत के नितेश कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 2-1 से हरा दिया है. भारत के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पहला सेट 21-14 से जीता, लेकिन फिर बढ़त लेने के बावजूद दूसरा सेट 18-21 से हार गए. हालांकि, नितेश ने फिर मैच में शानदार वापसी की और तीसरा सेट 23-21 से जीतकर स्वर्ण पदक जीता. SL3 वर्ग में खिलाड़ी गंभीर निचले अंग की विकलांगता के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिसके लिए उन्हें आधे कोर्ट पर खेलना पड़ता है.
BREAKING: GOLD medal for India 🔥🔥🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) September 2, 2024
Nitesh Kumar wins Gold medal in Men's Singles SL3 (Badminton) at Paris Paralympics.
He beats reigning Silver medalist 21-14, 18-21, 23-21 in Final. #Paralympics2024 pic.twitter.com/eiAe8HnbDT
पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले बने दूसरे शटलर
नितेश कुमार इस सयम विश्व नंबर 1 रैंक पर हैं. इस गोल्ड मेडल के साथ पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले दूसरे बैडमिंटन प्लेयर हैं. इससे पहले प्रमोद भगत ने भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीता था.
भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी
- अवनी लेखरा - गोल्ड मेडल
- मोना अग्रवाल - ब्रॉन्ज मेडल
- प्रीति पाल - ब्रॉन्ज मेडल
- मनीष नरवाल - सिल्वर मेडल
- रूबनी फ्रांसिस - ब्रॉन्ज
- निषाद कुमार - सिल्वर
- प्रीति पाल - ब्रॉन्ज
- योगेश कथुनिया - सिल्वर
- नितेश कुमार - गोल्ड