नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए धमाकेदार रहा है. महिला शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया, उन्होंने शूटिंग में पहला ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल था. आज हम आपको भारत के तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल बताने वाले हैं. तीसरे दिन भारतीय एथलीट्स देश के लिए शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.
MANU GETS THE BRONZE! 🥉
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
She becomes the first woman shooter from India to win a medal at the Olympics!
She opens Team India's account at the #Paris2024Olympics with this!
A historic day at the Olympics for team Bharat!
A 221.7 on the day for the lady with the golden arm. 🎆 pic.twitter.com/OgwQfuEKFb
29 जुलाई को होने वाले भारतीय एथलीट्स के मुकाबले
बैडमिंटन - भारत के तीसरे दिन की शुरुआत बैडमिंटन के साथ होगी. पहला मैच पुरुष डबल्स का होगा, जहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जर्मनी के लैम्सफस मार्क और सेइडेल मार्विन के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. महिला डबल्स में भारत के लिए क्रैस्टो तनिषा और अश्विन पोनप्पा खेलती हुई नजर आएंगी. उनका सामना जापान की मात्सुयामा नामी और चिहारू के साथ होगा. बैडमिंटन में भारत के लिए मेंस सिंगल मुकाबले में लक्ष्य सेन खेलते हुए नजर आएंगे. वह अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले में बेल्जियम के कैरैगी जूलियन के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.
Injuries are the stepping stone to success! 🙌
— Olympic Khel (@OlympicKhel) July 28, 2024
For Olympic debutant @PRANNOYHSPRI, it was all about braving the challenges to make it to the biggest stage 🫡🏸
📹 Watch the full episode of 'OK Debutants ft. HS Prannoy' on our website 𝙉𝙊𝙒.
🔗 - https://t.co/12oMdtfwlm pic.twitter.com/GHfXhomXVd
- पुरुष डबल्स - (ग्रप स्टेज) : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी - दोपहर 12:00 बजे
- महिला डबल्स (ग्रप स्टेज) : क्रैस्टो तनिषा और अश्विन पोनप्पा - दोपहर 12:50 बजे
- बैडमिंटन मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज मैच (लक्ष्य सेन) - शाम 6:30 बजे
1st game 👉 Domination! 🔥
— Olympic Khel (@OlympicKhel) July 27, 2024
2nd game 👉 Superb comeback! 💪
Lakshya Sen begins #Paris2024 with a 𝙒! 🇮🇳🏸🙌 pic.twitter.com/m1dxeTc89y
शूटिंग - भारत के लिए 29 जुलाई का शूटिंग शेड्यूल शानदार रहने वाला है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन में भारत के लिए सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह टीम 1 में खेलते हुए नजर आएंगी. जबकि रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा टीम 2 के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन में भारत के लिए पृथ्वीराज तोंडाइमन नजर आएंगे. 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल और 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल अर्जुन बबूता नजर आएंगे.
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन (मनु भाकर और सरबजोत सिंह - टीम 1) (रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा - टीम 2) - दोपहर 12:45 बजे
- पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन (पृथ्वीराज तोंडाइमन) - दोपहर 1 बजे
- 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल (रमिता जिंदल ) - दोपहर 1 बजे
- 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल (अर्जुन बबूता) - दोपहर 3:30 बजे
हॉकी - भारतीय पुरुष हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ ग्रुप बी का अपना दूसरा मैच साथ खेलती हुई नजर आएगी. न्यूजीलैंड को पिछले मैच में भारत ने 3-2 से हराया था.
- हॉकी मेंस पूल -बी (भारत बनाम अर्जेंटीना) : शाम 4:16 बजे
तीरंदाजी - भारत के लिए तीरंदाजी में मेंस टीम क्वार्टर फाइनल मैच में खेलती हुई नजर आएगी. भारतीय टीम में बोम्मादेवरा धीरज, जाधव प्रवीण रमेश और आरएआई तरूणदीप जैसे स्टार तीरंदाज खिलाड़ी मौजूद हैं.
- तीरंदाजी मेंस टीम क्वार्टर फाइनल ( बोम्मादेवरा धीरज, जाधव प्रवीण रमेश और आरएआई तरूणदीप) - शाम 7:31 बजे
टेबल टेनिस - भारत के लिए टेबिल टेनिस में मनिका बत्रा नजर आने वाली हैं. वो महिला एकल राउंड राउंड ऑफ 32 में फ्रांस की प्रथिका पवादे के खिलाफ नजर आएंगी.
- महिला एकल राउंड राउंड ऑफ 32 (मनिका बत्रा) - रात 11:30 बजे