नई दिल्ली : नए भारत के निर्माण में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि 2047 में आजादी की सौवीं सालगिरह पर भारत का खेलों में भी शीर्ष-5 में रहने का लक्ष्य रहेगा.
खेलमंत्री ने कहा, 'पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और आजादी की सौंवी सालगिरह पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. नवनिर्माण के इस रोडमैप का हिस्सा खेल भी है और जब हम विकसित राष्ट्र होंगे तो खेलों में भी शीर्ष-5 में रहेंगे'.
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे सभी 117 खिलाड़ियों को मेरी और पूरे देश की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप पूरी लगन व मेहनत के साथ भारत का नाम रोशन करेंगे।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 19, 2024
मैं सभी से आग्रह करूँगा की हैशटैग #Cheer4Bharat के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं। pic.twitter.com/HEg3QPD3T9
उन्होंने कहा, 'भारत विविधताओं का देश है और यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभा को तलाशकर उसे इको सिस्टम में लाने और मौके देने की जरूरत भर है. मैंने कोरोना के दौरान अनुभव किया है कि भारत में 'मैन पावर' और 'ब्रेन पावर' की कमी नहीं है और उसके दम पर ही हमने कामयाबी पाई है'.
पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मांडविया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वह इको सिस्टम तैयार हुआ है जिसमें विभिन्न कार्य योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद की जा रही है. मैं पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देता हूं'.
आज दिल्ली खेल पत्रकार संघ के साथ #ParisOlympics2024 और पैरालंपिक के लिए भारत की तैयारियों पर चर्चा की।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 19, 2024
भारत की ओलिंपिक यात्रा, हमारी तैयारियों और #Paris2024 के भारतीय खिलाड़ी दल को प्रदर्शित करती " पाथवे टू पेरिस" ब्रोशर लॉन्च करते हुए अत्यंत गर्व की अनुभूति हुई। pic.twitter.com/FivVuxbpwM
खेलमंत्री ने पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक के लिए भारत की तैयारियों को लेकर दिल्ली खेल पत्रकार संघ द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर आयोजित परिचर्चा कहा, 'पेरिस ओलंपिक में पदकों की संभावना को लेकर मैं कोई आंकड़ा तो नहीं दूंगा लेकिन उम्मीद है कि पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन होगा. हमने टोक्यो में 7 पदक जीते थे और अब उससे आगे जाएंगे'.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत 7 पदक जीते थे. 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है जो टोक्यो ओलंपिक (121) के बाद सबसे बड़ा है.
इस मौके पर खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा, 'पहली बार पेरिस ओलंपिक के लिए अभूतपूर्व संख्या में सहयोगी स्टाफ जा रहा है. ओलंपिक में पहली बार हमारा रिकवरी सेंटर होगा और डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला की अगुवाई में हमारी अनुभवी मेडिकल टीम वहां रहेगी'.