ETV Bharat / sports

खेल मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, '2047 तक खेलों में भी शीर्ष-5 में रहने का लक्ष्य' - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय एथलीटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भारत 2047 तक दुनिया भर के शीर्ष-5 खेल देशों में होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा रोडमैप तैयार किया जा रहा है और उनका लक्ष्य भारत को एक खेल महाशक्ति बनाना है. पढ़ें पूरी खबर.

Mansukh Mandaviya
खेल मंत्री मनसुख मांडविया (ANI Photo)
author img

By PTI

Published : Jul 19, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : नए भारत के निर्माण में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि 2047 में आजादी की सौवीं सालगिरह पर भारत का खेलों में भी शीर्ष-5 में रहने का लक्ष्य रहेगा.

खेलमंत्री ने कहा, 'पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और आजादी की सौंवी सालगिरह पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. नवनिर्माण के इस रोडमैप का हिस्सा खेल भी है और जब हम विकसित राष्ट्र होंगे तो खेलों में भी शीर्ष-5 में रहेंगे'.

उन्होंने कहा, 'भारत विविधताओं का देश है और यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभा को तलाशकर उसे इको सिस्टम में लाने और मौके देने की जरूरत भर है. मैंने कोरोना के दौरान अनुभव किया है कि भारत में 'मैन पावर' और 'ब्रेन पावर' की कमी नहीं है और उसके दम पर ही हमने कामयाबी पाई है'.

पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मांडविया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वह इको सिस्टम तैयार हुआ है जिसमें विभिन्न कार्य योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद की जा रही है. मैं पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देता हूं'.

खेलमंत्री ने पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक के लिए भारत की तैयारियों को लेकर दिल्ली खेल पत्रकार संघ द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर आयोजित परिचर्चा कहा, 'पेरिस ओलंपिक में पदकों की संभावना को लेकर मैं कोई आंकड़ा तो नहीं दूंगा लेकिन उम्मीद है कि पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन होगा. हमने टोक्यो में 7 पदक जीते थे और अब उससे आगे जाएंगे'.

भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत 7 पदक जीते थे. 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है जो टोक्यो ओलंपिक (121) के बाद सबसे बड़ा है.

इस मौके पर खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा, 'पहली बार पेरिस ओलंपिक के लिए अभूतपूर्व संख्या में सहयोगी स्टाफ जा रहा है. ओलंपिक में पहली बार हमारा रिकवरी सेंटर होगा और डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला की अगुवाई में हमारी अनुभवी मेडिकल टीम वहां रहेगी'.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : नए भारत के निर्माण में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि 2047 में आजादी की सौवीं सालगिरह पर भारत का खेलों में भी शीर्ष-5 में रहने का लक्ष्य रहेगा.

खेलमंत्री ने कहा, 'पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और आजादी की सौंवी सालगिरह पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. नवनिर्माण के इस रोडमैप का हिस्सा खेल भी है और जब हम विकसित राष्ट्र होंगे तो खेलों में भी शीर्ष-5 में रहेंगे'.

उन्होंने कहा, 'भारत विविधताओं का देश है और यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभा को तलाशकर उसे इको सिस्टम में लाने और मौके देने की जरूरत भर है. मैंने कोरोना के दौरान अनुभव किया है कि भारत में 'मैन पावर' और 'ब्रेन पावर' की कमी नहीं है और उसके दम पर ही हमने कामयाबी पाई है'.

पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मांडविया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वह इको सिस्टम तैयार हुआ है जिसमें विभिन्न कार्य योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद की जा रही है. मैं पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देता हूं'.

खेलमंत्री ने पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक के लिए भारत की तैयारियों को लेकर दिल्ली खेल पत्रकार संघ द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर आयोजित परिचर्चा कहा, 'पेरिस ओलंपिक में पदकों की संभावना को लेकर मैं कोई आंकड़ा तो नहीं दूंगा लेकिन उम्मीद है कि पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन होगा. हमने टोक्यो में 7 पदक जीते थे और अब उससे आगे जाएंगे'.

भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत 7 पदक जीते थे. 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है जो टोक्यो ओलंपिक (121) के बाद सबसे बड़ा है.

इस मौके पर खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा, 'पहली बार पेरिस ओलंपिक के लिए अभूतपूर्व संख्या में सहयोगी स्टाफ जा रहा है. ओलंपिक में पहली बार हमारा रिकवरी सेंटर होगा और डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला की अगुवाई में हमारी अनुभवी मेडिकल टीम वहां रहेगी'.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 19, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.