नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतकर भारत का झंडा ऊंचा करने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और स्टार शूटर मनु भाकर का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) ने खास सम्मान किया है.
मनु और नीरज को एक्स अकाउंट में जुड़ा एफिल टॉवर स्टिकर
भारतीय एथलीट मनु भाकर और नीरज चोपड़ा को लोकप्रिय सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर उनके नाम के आगे एफिल टॉवर स्टिकर लगाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया है. रविवार रात को आयोजित ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के बाद इन दोनों भारतीय एथलीटों के अकाउंट में एफिल टॉवर स्टिकर जोड़ दिया गया.
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने मचाया धमाल
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता हैं. भाकर ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.
इस बीच, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता है. वह इस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट भी हैं. भाला फेंक के फाइनल में उन्होंने पदक जीतने के अपने दूसरे प्रयास में 89.45 की दूरी थ्रो किया. इसके अलावा उनकी अन्य 5 थ्रो फाउट करार हुए. इस स्पर्धा में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और स्वर्ण पदक जीता.
श्रीजेश को भी मिला सम्मान
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर के तौर पर टीम की जीत में योगदान देने वाले श्रीजेश के एक्स अकाउंट में एफिल टावर का स्टिकर भी लगा हुआ है. ओलंपिक से पहले संन्यास का ऐलान कर चुके अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश ने पेरिस में कांस्य जीतने के बाद खेल को अलविदा कह दिया.
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐜𝐨𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐞 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬 𝐎𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜𝐬 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝟔* 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥𝐬 (𝟏 𝐒𝐢𝐥𝐯𝐞𝐫 & 𝟓 𝐁𝐫𝐨𝐧𝐳𝐞):
— India_AllSports (@India_AllSports) August 10, 2024
🥈 Neeraj Chopra
🥉 Manu Bhaker
🥉 Manu Bhaker/Sarabjot Singh
🥉 Swapnil Kusale
🥉 Aman Sehrawat
🥉 Hockey
*Pending decision… pic.twitter.com/fnQ2UB2S4O
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन
इस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीटों ने किया था. इनमें से मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले, नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम ही पदक जीतने में सफल रही. बाकी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम चरण में वे लड़खड़ा गए और बिना पदक के खाली हाथ घर लौट आए. कुल मिलाकर इस बार भारत ने 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल शामिल है. लेकिन भारत के खाते में सिर्फ गोल्ड जुड़ा.