पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक जीतकर मेडल टेली में भारत का खाता खोला है. मनु का टोक्यो ओलंपिक अभियान निराशाजनक रहा था, उन्होंने अब पेरिस में शानदार वापसी की और इतिहास रचा. भारत को पेरिस ओलंपिक में स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन से भी इतिहास रचने की उम्मीद हैं.
लवलीना बोरगोहेन टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर विजेंदर सिंह और मैरी कॉम के बाद, ओलंपिक पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनी थीं. अब वह ऐसी पहली भारतीय मुक्केबाज बन सकती हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीते हों. पेरिस ओलंपिक में वह 75 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेंगी.
🇮🇳 𝗟𝗼𝘃𝗹𝗶𝗻𝗮 𝗕𝗼𝗿𝗴𝗼𝗵𝗮𝗶𝗻'𝘀 𝗽𝗮𝘁𝗵 𝘁𝗼 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆! Here's a look at Lovlina's probable opponents in the women's 75kg boxing event at #Paris2024. Can she go all the way and secure a medal for India?
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 26, 2024
🥊 A tough draw has been handed out to Lovlina Borgohain as she… pic.twitter.com/a420cqszcO
लवलीना ने 75 किलोग्राम कैटेगरी में आने के बाद 2022 में एशियन चैंपियन और 2023 में विश्व चैंपियन का खिताब जीता था. इसके अलावा, 2023 एशियाई खेलों में उन्होंने रजत पदक हासिल किया. उनके इन प्रदर्शनों से साफ है कि वह पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
हालांकि, लवलीना के लिए सबसे बड़ी चुनौती दो बार की ओलंपिक पदक विजेता चीनी मुक्केबाज ली कियान हो सकती हैं, जिनका मुकाबला लवलीना से क्वार्टर फाइनल में हो सकता है. लवलीना को महिलाओं की 75 किलोग्राम श्रेणी में आठवीं वरीयता मिली है, जिससे उनके क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय ली कियान से भिड़ने की संभावना बढ़ जाती है.
India's Boxing squad for Paris Olympics is final: 6 Indian boxers (4W | 2M) will be there:
— India_AllSports (@India_AllSports) June 2, 2024
Quota winners:
Women: Nikhat Zareen (50kg) | Preeti Pawar (54kg) | Jaismine Lamboriya (57kg) | Lovlina Borgohain (75kg)
Men: Amit Panghal (51kg) | Nishant Dev (71kg)
PS: At Tokyo… pic.twitter.com/EhOcvuipYV
पेरिस बॉक्सिंग यूनिट ने शीर्ष मुक्केबाजों को शुरुआती दौर में आमने-सामने न लाने के लिए यह वरीयता क्रम तैयार किया है. लवलीना इस ड्रॉ में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्हें वरीयता मिली है.
लवलीना और ली कियान के बीच कई बार मैच हुआ है. खासकर 2023 एशियाई खेलों के फाइनल में चीनी मुक्केबाज से मिली हार का बदला लेने की चाहत पेरिस ओलंपिक में लवलीना के मन में जरूर होगी. हालांकि, दिल्ली में हुई 2023 आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना ने ली कियान को 4-1 के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. यह शायद लवलीना की अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक थी.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्वार्टरफाइनल में ली से मुकाबला लवलीना के लिए ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने के सपने को साकार करने का रास्ता खोल सकता है. अगर लवलीना इस चुनौती को पार कर लेती हैं तो उनका मेडल सुनिश्चित माना जा सकता है.