ETV Bharat / sports

लक्ष्य सेन की मेहनत पर फिरा पानी, इस वजह से दूसरी बार खेलना होगा जीता हुआ मुकाबला - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 29, 2024, 7:31 AM IST

Cavin Cardon Elbow Injury : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की मेहनत पर पानी फिर गया है. ओलंपिक के पहले राउंड में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन के खिलाफ उनकी जीत को रद्द कर कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Paris Olympics 2024
लक्ष्य सेन (ANI PHOTOS)

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में जहां हर खिलाड़ी एक-एक जीत के लिए पसीना बहा रहा है वहीं, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को बड़ा झटका लगा है. पहला मुकाबला जीतने के बाद भी उनको वह मैच दोबारा खेलना होगा, क्योंकि ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन के खिलाफ उनकी जीत को रद्द कर दिया गया है.

दरअसल, केविन गॉर्टन ने कोहनी के चोट के कारण अपना नाम पेरिस ओलंपिक से वापस ले लिया है. जिसके बाद बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने घोषणा की है कि पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल ग्रुप एल के शुरुआती मैच में केविन कॉर्डन पर स्टार भारतीय शटलर लक्ष्य सेन की जीत को नहीं गिना जाएगा.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने एक अपडेट में कहा, 'ग्वाटेमाला के पुरुष एकल खिलाड़ी केविन कॉर्डन ने बाएं कोहनी की चोट के कारण पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है. 'इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और बेल्जियम के जूलियन कैरागी के खिलाफ उनके ग्रुप एल के शेष मैच नहीं खेले जाएंगे. प्रत्येक संबंधित सत्र में इन कोर्ट पर होने वाले मैचों को पुनर्निर्धारित किया गया है.

खेल की वैश्विक शासी संस्था ने कहा, 'ग्रुप स्टेज प्ले के लिए BWF सामान्य प्रतियोगिता विनियमों के अनुसार, ग्रुप एल में कॉर्डन से जुड़े सभी खेले गए या अभी खेले जाने वाले सभी मैचों के परिणाम अब हटाए गए माने जाते हैं. कॉर्डन के हटने से ग्रुप एल के समग्र कार्यक्रम और परिणामों पर असर पड़ता है. कॉर्डन के बाहर होने से, ग्रुप एल को अब तीन खिलाड़ियों का समूह माना जाएगा, जिसमें जोनाथन क्रिस्टी, जूलियन कैरागी और लक्ष्य सेन शामिल हैं.

बता दें, इस बदलाव का मतलब है कि सेन नॉकआउट चरण ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी होंगे, जबकि क्रिस्टी और कैरागी केवल दो-दो मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. सेन सोमवार को कैराग्गी का सामना करने के लिए तैयार हैं और बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में क्रिस्टी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

यह भी पढ़ें : टेबल टेनिस में भारत को दूसरा बड़ा झटका, हरमीत देसाई का ओलंपिक अभियान समाप्त

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में जहां हर खिलाड़ी एक-एक जीत के लिए पसीना बहा रहा है वहीं, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को बड़ा झटका लगा है. पहला मुकाबला जीतने के बाद भी उनको वह मैच दोबारा खेलना होगा, क्योंकि ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन के खिलाफ उनकी जीत को रद्द कर दिया गया है.

दरअसल, केविन गॉर्टन ने कोहनी के चोट के कारण अपना नाम पेरिस ओलंपिक से वापस ले लिया है. जिसके बाद बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने घोषणा की है कि पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल ग्रुप एल के शुरुआती मैच में केविन कॉर्डन पर स्टार भारतीय शटलर लक्ष्य सेन की जीत को नहीं गिना जाएगा.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने एक अपडेट में कहा, 'ग्वाटेमाला के पुरुष एकल खिलाड़ी केविन कॉर्डन ने बाएं कोहनी की चोट के कारण पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है. 'इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और बेल्जियम के जूलियन कैरागी के खिलाफ उनके ग्रुप एल के शेष मैच नहीं खेले जाएंगे. प्रत्येक संबंधित सत्र में इन कोर्ट पर होने वाले मैचों को पुनर्निर्धारित किया गया है.

खेल की वैश्विक शासी संस्था ने कहा, 'ग्रुप स्टेज प्ले के लिए BWF सामान्य प्रतियोगिता विनियमों के अनुसार, ग्रुप एल में कॉर्डन से जुड़े सभी खेले गए या अभी खेले जाने वाले सभी मैचों के परिणाम अब हटाए गए माने जाते हैं. कॉर्डन के हटने से ग्रुप एल के समग्र कार्यक्रम और परिणामों पर असर पड़ता है. कॉर्डन के बाहर होने से, ग्रुप एल को अब तीन खिलाड़ियों का समूह माना जाएगा, जिसमें जोनाथन क्रिस्टी, जूलियन कैरागी और लक्ष्य सेन शामिल हैं.

बता दें, इस बदलाव का मतलब है कि सेन नॉकआउट चरण ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी होंगे, जबकि क्रिस्टी और कैरागी केवल दो-दो मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. सेन सोमवार को कैराग्गी का सामना करने के लिए तैयार हैं और बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में क्रिस्टी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

यह भी पढ़ें : टेबल टेनिस में भारत को दूसरा बड़ा झटका, हरमीत देसाई का ओलंपिक अभियान समाप्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.