नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज मुकाबले में बेल्जियम के जूलियन कैरैगी के साथ खेलते हुए नजर आए. लक्ष्य सेन ने अपने दूसरे मैच में बेल्जिमय के कैरैगी जुलियन का सीधे सेटों में 2-0 से हरा दिया. उन्होंने 21-19 , 21-14 के स्कोर के साथ अपने विरोधी को हराया.
Super Sen ka ek he Lakshya - #Paris2024 pe fateh🏸🥇
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Catch all the action from the #OlympicGamesParis2024 LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Cheer4Bharat pic.twitter.com/JJygaUwrTA
लक्ष्य ने जीता पहला सेट
इस मैच के पहले सेट में लक्ष्य और जूलियन के बीच कांटे की टक्कर देखी गई. दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच के लगभग बराबरी के प्वाइंट्स के साथ आगे बढ़ाया. लेकिन अंत में लक्ष्य सेन ने बाजी मारी और उन्होंने पहला सेट 21-19 से जीत लिया. बेल्जियम के जूलियन इस सेट में लक्ष्य को तगड़ी टक्कर दी.
दूसरे सेट में जीत लक्ष्य ने मारी बाजी
लक्ष्य सेन दूसरे सेट में एक बार फिर से शानदार शुरुआत की और उन्होंने विरोधी खिलाड़ी की कमजोरी का इस्तेमाल करते हुए दबदबा बनाए रखा, उन्होंने मैच के दूसरे सेट के मिड ब्रेक तक स्कोर 11-5 तक कर दिया. इसके बाद लक्ष्य सेन ने जूलियन पर और दबाव डालते हुए दूसरे सेट को भी 21-14 से अपने नाम कर लिया.
Super Sen ka ek he Lakshya - #Paris2024 pe fateh🏸🥇
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Catch all the action from the #OlympicGamesParis2024 LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Cheer4Bharat pic.twitter.com/JJygaUwrTA
लक्ष्य ने सीधे सेटों में मारी बाजी
इसके साथ ही लक्ष्य ने सीधे सेटों में 21-19 और 21-15 से मैच जीत लिया. ये लक्ष्य की पेरिस ओलंपिक 2024 की दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने ग्वाटेमाला के खिलाड़ी केविन कॉर्डन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी, लेकिन उन्होंने चोट के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद लक्ष्य का उनके साथ हुआ मैच रद्द कर दिया गया. अब उस मैच के प्वाइंट्स लक्ष्य से अंकों में नहीं जोड़े जाएंगी.