नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का पेरिस में आयोजन होने वाले है. इन ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला पहलवान अपना जलबा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस ओलंपिक में इंडिया की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भी अपना जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. विनेश एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद यहां तक पहुंची है, अब उनसे पूरा देश मेडल जीतने की उम्मीद कर रहा है. तो आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.
जन्म
विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी ज़िले के बलाली गांव में हुआ था. उनका पूरा परिवार पहलवानों का परिवार था, उनके चाचा महावीर सिंह फोगाट एक पहलवान और कोच थे. उनकी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगाट पहलवानी में देश का नाम रोशन किया है. कुश्ती के क्षेत्र में अब विनेश फोगाट भी अपना जलवा बिखेर रहीं हैं. विनेश जब बहुत छोटी थीं, तब उनके पिता राजपाल फोगाट की मौत हो गई. इसके बाद 9 साल की विनेश ने चाचा महावीर सिंह के साथ मिलकर कुश्ती के दांवे पेच सीखे और एक बेहतरीन पहलवान बनकर उभरीं. विनेश ने पहलवान सोमवीर राठी से शादी की है.
कैसा रहा अब तक का सफर
विनेश ने अपने शुरुआती करियर में ही अपने खेल से चारों ओर अपने नाम का ढ़का बजा दिया था. उन्होंने 2013 में नई दिल्ली में हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसी साल दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में हुई राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप के इसी वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. विनेश के नाम की तूती जल्द ही चारों ओर बोलने लगी और उन्होंने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेंडल जीत लिया. उनका धमाल एशियन गेम्स 2018 में भी दिखा और उन्होंने गोल्ड पर निशाना साधा. 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स 50 किलो ग्राम भार वर्ग में भी विनेश ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेल में 3 गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसके साथ ही एशियाई खेल में भी 1 गोल्ड मेडल उनके नाम है. 2019 में विश्व चैंपियनशिप बॉन्ज और 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर एशियाई चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. अब उनकी निगाहें पेरिस ओलंपिक में मेडल अपने नाम करने पर होंगी.
पुरस्कार
भारत सरकार ने कुश्ती में विनेश फोगाट को शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है.
पेरिस ओलंपिक में मेडल की उम्मीद
विनेश फोगाट 2 बार ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले चुकी हैं, ये उनका तीसरा ओलंपिक होने वाला है. वो पहली बार रियो ओलंपिक 2016 में भाग लिया था. इस ओलंपिक में विनेश 10वें स्थान पर रहीं थी. फोगाट ने दूसरी बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लिया था. यहां भी विनेश का नंबर 9 पर रहीं थी. अब उनसे अपने तीसरे ओलंपिक में मेडल अपने नाम करने की उम्मीद है.
In this segment of #KnowYourAthlete, meet Vinesh Phogat, the first 🇮🇳 female wrestler to win a🥇medal at the 2018 #AsianGames.
— SAI Media (@Media_SAI) July 5, 2024
Take a look at her major achievements as she gets ready for #Paris2024#Cheer4India #JeetKiAur@Phogat_Vinesh @wfi_wrestling @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/S2CqYcKGVp
विनेश ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में लंबी लड़ाई लगी है और अब वो कुश्ती के मैदान में वापस आ गई हैं.