नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से भारतीय प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि नीरज ओलंपिक खेलों 2024 में एक और स्वर्ण पदक अपने नाम करेंगे. इसी के मद्देनजक भारत और अमेरिका की एक वीजा स्टार्टअप कंपनी के सीईओ ने बंपर ऑफर की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर नीरज इस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हैं तो वह सभी को दुनिया में कहीं भी जाने के लिए मुफ्त वीजा देंगे.
एटलीज़ नामक कंपनी के सीईओ मोहक नेत्रा ने हाल ही में ऑनलाइन जॉब सर्च प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पोस्ट किया था, 'अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो हम उन्हें मुफ्त वीजा देंगेट. हालांकि, लिंक्डइन यूजर्स ने इस ऑफर की प्रक्रिया क्या है, यह बताने के लिए इस पोस्ट को वायरल कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मोहक नेत्रा ने ऑफर प्रक्रिया का विवरण देते हुए एक और पोस्ट किया.
Mohak Nahta, CEO of Atlys, has promised free visas to everyone if Chopra manages to win gold. Nahta made thịs announcement on LinkedIn, saying, " i will personally send a free visa everyone if neeraj chopra wins a gold at the olympics. let's go," the postread. pic.twitter.com/kRRN7FKI05
— DR.ASHVIN PATEL 🇮🇳 (@addhamsaniya007) August 4, 2024
उन्होंने कहा, 'मैंने 30 जुलाई को वादा किया था कि अगर नीरज स्वर्ण पदक जीतेंगे तो मैं सभी को मुफ्त वीजा दूंगा. लेकिन भाला फेंक का फाइनल 8 अगस्त को होगा. अगर नीरज गोल्ड मेडल जीतते हैं तो हम अपनी कंपनी की ओर से सभी यूजर्स को एक दिन का मुफ्त वीजा जरूर देंगे. आप दुनिया के किसी भी देश में जाना चाहें, वीज़ा का खर्चा हमारा है. अपना ईमेल कमेंट बॉक्स में दर्ज करें. मोहक ने एक अन्य पोस्ट में कहा, हम आपको वीजा दिलाने के लिए एक अकाउंट बनाएंगे.
बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर सनसनी मचा दी थी. नीरज पेरिस ओलंपिक में भी बड़ी उम्मीदों के साथ उतरेंगे. भाला फेंक स्पर्धा में नीरज के साथ भारत से किशोर जेना भी हिस्सा लेंगे. इस इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड 6 अगस्त को और फाइनल 8 अगस्त को होगा.