पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज मंगलवार को चिर-प्रतिद्वंदी जर्मनी से भिड़ेगी. भारत की नजरें 44 साल बाद ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने पर हैं. हालांकि, इसके लिए उसे जर्मनी की मुश्किल चुनौती से पार पाना होना. भारत के 140 करोड़ देशवासी आज दुआ करेंगे की भारतीय टीम आज फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हुए अपना सिल्वर मेडल पक्का कर ले.
High-Stakes Clash! The stage is set for an epic Semi-Final match as India’s finest take on Germany. Let’s cheer loud and proud for our boys. 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 6, 2024
🇮🇳 🆚 🇩🇪
⏰ 10:30 PM (IST)
Venue : Stade Yves Du-Manoir, Paris@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official… pic.twitter.com/36eHllNOW2
भारत ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं, जर्मनी हॉकी टीम रविवार को क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हराकर यहां पहुंची है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स और यह मुकाबला आप भारत में कब और कहां देख पाएंगे लाइव.
𝑪𝒐𝒏𝒈𝒓𝒂𝒕𝒖𝒍𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒔 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂 𝒐𝒏 𝒒𝒖𝒂𝒍𝒊𝒇𝒚𝒊𝒏𝒈 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝑺𝒆𝒎𝒊-𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍𝒔! 🇮🇳 🏑
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 4, 2024
➡️ Swipe to see the incredible scenes as the players and fans celebrated India’s defiant win against Great Britain!#Hockey #Paris2024 #Olympics@TheHockeyIndia
हॉकी में भारत बनाम जर्मनी हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और जर्मनी के बीच इतिहास में अब तक कुल 35 हॉकी मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें जर्मनी का पलड़ा भारी है. जर्मनी ने 35 में से 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, 12 बार भारत को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. हालांकि पिछले 5 मैचों में भारत ने जर्मनी पर 3-2 की बढ़त हासिल की है.
𝑪𝒐𝒏𝒈𝒓𝒂𝒕𝒖𝒍𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒔 𝑮𝒆𝒓𝒎𝒂𝒏𝒚 𝒐𝒏 𝒒𝒖𝒂𝒍𝒊𝒇𝒚𝒊𝒏𝒈 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝑺𝒆𝒎𝒊-𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍𝒔! 🇩🇪 🏑#Hockey #Paris2024 pic.twitter.com/iXsCfCIwgk
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 4, 2024
टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद से कौन किस-पर भारी
टोक्यो में आयोजित हुए 2020 ओलंपिक में भारत ने प्लेऑफ में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया था. इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 5-4 से जीत मिली थी. तब से, दोनों टीमों के बीच FIH प्रो लीग में कुल 6 मैच खेले गए हैं, और भारत ने इनमें से 5 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जर्मनी ने इस साल जून में केवल एक मैच जीता है, जो दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मुकाबला है.
ओलंपिक खेलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन
ओलंपिक के इतिहास में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रिकॉर्ड 8 गोल्ड मेडल सहित कुल 12 पदक जीते हैं. वहीं, जर्मनी ने ओलंपिक में हॉकी में 3 स्वर्ण पदक जीते हैं.
कब शुरू होगा सेमीफाइनल मुकाबला
भारत और जर्मनी के बीच पेरिस ओलंपिक 2024 का हॉकी सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे से खेला जाएगा.
It's semi-final time!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2024
India face Germany in a high-stakes clash.
See the lineup and get ready for an intense match filled with drama and action as our boys strive for victory! 💪🏻
🇮🇳 🆚 🇩🇪
🗓️ 6 August
⏰ 10:30 PM@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha… pic.twitter.com/QBkfsgjTrG
भारत बनाम जर्मनी हॉकी मुकाबला कहां देखें लाइव ?
पेरिस ओलंपिक में भारत और जर्मनी के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी. वहीं, स्पोर्ट्स18 नेटवर्क टीवी चैनलों पर इस मुकाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा.