नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत को अब तक कुल 3 मेडल मिले हैं, जिसमें से 2 मेडल भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने हासिल किए हैं. भारतीय फैंस को पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारतीय शटलर इस बार ओलंपिक से खाली हाथ लौट रहे हैं. तीन ओलंपिक के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय शटलर्स बिना मेडल के ओलंपिक से लौट रहे हैं.
🇮🇳😓 𝗔 𝘁𝗼𝘂𝗴𝗵 𝗰𝗮𝗺𝗽𝗮𝗶𝗴𝗻 𝗳𝗼𝗿 𝗼𝘂𝗿 𝘀𝗵𝘂𝘁𝘁𝗹𝗲𝗿𝘀! India's badminton campaign at #Paris2024 didn't pan out the way we had all hoped it would at the start of the Olympics.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 6, 2024
🏸 Here's a look at how India's shuttlers have performed at the Olympics over the years.… pic.twitter.com/hJcryeykUV
भारतीय शटलर्स ने किस ओलंपिक में जीते कितने मेडल
- भारत के लिए लंदन ओलंपिक 2012 में एक मेडल जीते थे, जहां भारत की दिग्गज महिला शटलर साईना नेहवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.
- इसके बाद रियो ओलंपिक 2016 में भारत ने एक मेडल अपने नाम किया था, जहां पीवी सिंधु ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था.
- भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी एक मेडल जीता था, टोक्यों में एक बार फिर से सिंधु ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय शटलर्स के हाथ रहे खाली
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शटलर्स एक भी मेडल नहीं जीत पाए. भारत के 22 वर्षीय शटलर लक्ष्य सेन के पास मौका था कि वो भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिला सकें लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और भारत को पेरिस ओलंपिक से बैडमिंटन में बिना मेडल के लौटना पड़ गया.
पेरिस में इन शटलर्स से थी देश को मेडल की उम्मीद
- भारत की पहली उम्मीद भारत की महिला स्टालर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु से थी लेकिन वो क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं.
- इसके बाद पुरुष डबल्स में भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी से भी मेडल की उम्मीद थी लेकिन ये दोनों भी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए थे.
- लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हार गए, इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी उन्हें हार मिली. इसके साथ ही भारत बैडमिंटन में पदक जीतने से चूक गया.