नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने पुरुष सिंगल के ग्रुप स्टेज मुकाबले में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है. उन्होंने रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में जर्मनी के कम रैंकिंग वाले फेबियन रोथ रहा दिया. प्रणय ने रोथ के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की और अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत की हैं.
🇮🇳 Update: Badminton 🏸 Men's Singles Group Stage Match👇
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
Take a bow @PRANNOYHSPRI! You beauty😍
The⭐star shuttler begins his 🇫🇷 #ParisOlympics2024 campaign on a superb note as he defeats Germany's Fabian Roth by 21-18, 21-12 pic.twitter.com/EP8rmXIpBB
प्रणय ने धमाकेदार जीत से किया ओलंपिक का आगाज
आपको बता दें के केरल के 32 वर्षीय प्रणय ने जर्मनी के फेबियन रोथ के साथ खेल गए मैच में शुरुआत से ही आक्रमक तैवर दिखाए. प्रणय पेरिस ओलंपिक गेम्स के शुरू होने से दो सप्ताह पहले चिकनगुनिया से पीड़ित थे. उन्होंने अपने पहले ही मैच में रोथ को 21-18 और 21-12 से हरा दिया. इस मैच के दौरान प्रणय की फिटनेस काफी अच्छी नजर आई. अब उनका दूसरे ग्रुप मैच में वियतनाम के ले डुक फाट से बुधवार को मुकाबला होगा.
प्रणय ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीते थे, दूसरे गेम में अधिक सहज दिखे क्योंकि उन्होंने अपनी रेंज को पहचाना और रैलियों का निर्माण करते हुए 7-3 का स्कोर बनाया. प्रणय के नेट गेम आक्रामक शॉट्स और चतुर स्पर्श ने उन्हें एक झटके में 16-11 का स्कोर बनाने में मदद की. बैकहैंड स्ट्रोक ने भारतीय खिलाड़ी को आठ मैच प्वाइंट दिलाए और रोथ के शॉट को वाइड करने के बाद उन्होंने मैच को अपने नाम कर लिया.