पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन क्लोजिंग सेरेमनी के साथ हो चुका है. 3 सप्ताह तक चले इस रोमांचक ओलंपिक में काफी उतार चढ़ाव देखने के लिए मिले. यहां दुनिया भर के देशों के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेडल्स पर अपना कब्जा किया. पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी काफी धमाकेदार रही और कई भव्य नजारे इस दौरान देखने के लिए मिले.
A truly special record set in #Paris2024 👰♀️💍🤵♂️#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #ClosingCeremony pic.twitter.com/k2CuULjB5H
— JioCinema (@JioCinema) August 11, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ समापन
11 अगस्त यानि सोमवार देर रात पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों का समापन हो गया है. आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का अंत अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने लॉस एंजिलिस के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंप कर कर दिया. इसके बाद लियोन मैरचेंड के साथ मिलकर कुछ एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक 2024 मशाल को बुझाकर खेलों का ऑफिशियल तौर पर अंत कर दिया. इस ओलंपिक अमेरिका और चीन ने 40-40 गोल्ड मेडल के साथ बाजी मारी है. तो वहीं सबसे ज्यादा रजत और कांस्य लेकर अमेरिका आगे रहा, जबकि भारत के 117 एथलीट्स के दल के साथ मेडल्स टैली में 6 मेडल्स के साथ सिर्फ 71वें स्थान पर रहा हैं.
“Your mission, should you choose to accept it, is to bring the Olympic flag to Los Angeles.”
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
Tom Cruise: #Paris2024 #LA28 #ClosingCeremony pic.twitter.com/bLsZJTc0xy
मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने थामा भारत का तिरंगा
भारत की महिला शूटर मनु भाकर और हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश स्टेडियम में भारत के तिरंगे के साथ नजर आए. इन दोनों के हाथों में भारत का तिंरगा गौरव के साथ लहरा रहा था. इस समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक श्रीजेश और मनु भाकर तिरंगे के साथ दिखाई दिए. उनके साथ भारत का बाकी दल भी नजर आया.
As the curtains fall on the spectacular #ParisOlympics2024, the vibrant Indian contingent, led by the remarkable @realmanubhaker and @16Sreejesh have made the nation proud with their dedication and spirit. pic.twitter.com/WubQyJsOj4
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 11, 2024
कलाकारों ने दिया शानदार परफॉर्मेंस
इस क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कई कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी और दर्शकों को रंगारंग कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन देखने के लिए मिला. इस दौरान ओलंपिक के पुनर्जन्म के बारें में भी बताया गया तो वहीं ओलंपिक रिंग्स की पूरी कहानी भी बताई गई. इस दौरान प्राचीन ग्रीस का सबसे पुराना गाना और अपोलो का भजन व पियानो भी कलाकारों के द्वारा प्ले किया गया. इस दौरान यूएस की गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन, पॉप सिंगर बिली एलिश और रैपर स्नूप डॉग ने रैप सॉन्ग गाकर दर्शकों को खुश कर दिया.
🎸 Paris is rising for Phoenix, and floating on Air! Wait, is that an Angèle we see?🎶
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
The crowd loves it. This is the Stade de Dance! 🪩#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/Q8z8MosZfH
We climb! We dance! We move!#Paris2024 #ClosingCeremony pic.twitter.com/cHtlxjBiHU
— The Olympic Games (@Olympics) August 11, 2024
टॉम क्रूज ने ओलंपिक ध्वज को पहुंचाया लॉस एंजिलिस
अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता टॉम क्रूज ने इस क्लोजिंग सेरेमनी में स्टंट परफॉर्म किया और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के साथ साथ ही ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस पहुंचाया, जहां पर 2028 ओलंपिक खेलों की आयोजन होने वाला हैं. क्रूज सिमोन बाइल्स और एलए के मेयर से ओलंपिक ध्वज लेकर एक प्लेन से जंप किया और फिर बाइक के जरिए ओलंपिक ध्वज को लेकर लॉस एंजिलिस पहुंचे और अमेरिका के महान धावक माइकल जॉनसन को ध्वज सौंपा दिया.
Mission is always possible with Tom Cruise 😎
— JioCinema (@JioCinema) August 11, 2024
From 🇫🇷 to 🇺🇸 in no time 😮💨#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports pic.twitter.com/aRu8qPYDtk