नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में मिक्स्ड पिस्टल टीम में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारत के स्टार शूटर सरबजोत सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां हमारे देश के खिलाड़ी एक बढ़िया सरकारी नौकरी के लिए नेशनल में खेलने का लक्ष्य रखते हैं. वहीं, ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत ने अधिकारी लेवल की सरकारी नौकरी की पेशकश को ठुकराकर एक मिशाल पेश की है.
Manu Bhaker 🤝 🥉 🤝 Sarabjot Singh
— Olympic Khel (@OlympicKhel) July 30, 2024
𝙎𝙝𝙤𝙤𝙩𝙞𝙣𝙜 their way to mixed team 10m air pistol bronze medal at #Paris2024! 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/w99fnKTLh8
सरबजोत सिंह ने ठुकराई सरकारी नौकरी
पेरिस में अपने पहले ओलंपिक में मेडल जीतने वाले शूटर सरबजोत सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से सरबजोत को सरकारी नौकरी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने शूटिंग पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए इसे लेने से इंकार कर दिया. सरबजोत को हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में उप निदेशक का पद ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने शूटिंग को ज्यादा महत्व देते हुए इस पद को लेने से मना कर दिया.
OLYMPIC BRONZE MEDALIST!! 🥉
— Sarabjot Singh (@Sarabjotsingh30) July 31, 2024
Very happy to have won a Bronze Medal along with @realmanubhaker in the 10M Air Pistol Mixed Team Event, for our country. It has been an amazing experience at @paris2024 Olympic Games, my first Olympics. This is just the start. pic.twitter.com/9TEm8j23LE
परिवार भी चाहता है अच्छी नौकरी
सरबजोत ने कहा, 'मैं पहले शूटिंग पर ध्यान देना चाहता हूं. मेरा परिवार भी मुझसे अच्छी नौकरी लेने का दबाव डाल रहा है, लेकिन मैं अभी करना चाहता हूं. मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता, इसलिए अभी मुझे नौकरी नहीं करनी है'. बता दें कि ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा था कि वह 2028 ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाएंगे. इसलिए निशानेबाजी पर ध्यान लगाने के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी न करने का फैसला किया है.
#WATCH | Ambala, Haryana: On Haryana government's offer of the post of Deputy Director in the Sports Department, Indian Shooter and Olympic Athlete Sarabjot Singh says, " the job is good but i will not do it right now. i want to work on my shooting first. my family has also been… pic.twitter.com/XU7d1QdYBj
— ANI (@ANI) August 10, 2024
सीएम नायब सैनी को खेल मंत्री ने की थी मुलाकात
पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड पिस्टल टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह व मनु भाकर से हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह ने चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर मुलाकात की थी. सीएम ने इस दौरान उन्हें जॉब ऑफर दिया था. खेल राज्य मंत्री ने दोनों निशानेबाज को खेल विभाग में उप निदेशक की नौकरी की पेशकश की थी.
सरबजोत सिंह, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 9, 2024
मिक्सड शूटिंग में देश को ब्रॉन्ज दिलाकर आपने वो कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की मिट्टी की पहचान है।मुख्यमंत्री निवास पर आपका अभिनंदन-स्वागत करके मैं स्वयं आनंदित हूं।
हम सभी के लिए… pic.twitter.com/aSCMGZxp7S