नई दिल्ली: टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने मंगलवार को साथी पहलवान विनेश फोगट को 'भारत की शेरनी' करार दिया, जो विश्व महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध के प्रमुख समर्थकों में से एक थीं. 29 वर्षीय विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो शानदार जीत दर्ज करने के बाद अपने पहले ओलंपिक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024
4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया
उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया
मगर एक बात बताऊं,
ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी
ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई…
वह आज शाम 9:15 बजे सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ का सामना करेंगी. विनेश पिछले साल दिल्ली में बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ WFI के प्रशासन में बदलाव के लिए पहलवानों के विरोध का मुख्य चेहरा थीं, जिसमें पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का विरोध किया गया था.
विनेश की जीत से गदगत हुए बजरंग पुनिया
पुनिया ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'विनेश फोगट भारत की शेरनी हैं, जिन्होंने आज लगातार दो मैच जीते. 4 बार की विश्व चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन को हराया'.
ये लड़की दुनिया जीतेगी - बजरंग
उन्होंने कहा, 'मैं आपको एक बात बता दूं. इस लड़की को उसके ही देश में लात-घूसे मारे गए. इस लड़की को उसके ही देश की सड़कों पर घसीटा गया. यह लड़की दुनिया को जीतने जा रही है, लेकिन वह इस देश की व्यवस्था से हार गई'.
विनेश की जीत पर समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसे रिएक्ट करूं. पहली बार समझ नहीं लग रहा कि हम खुश हो रहे हैं या रो रहे हैं. सारा भारत ही इस मेडल की बाट देख रहा है. हर किसी की आंखें नम हैं. ऐसा लग रहा है जैसे विनेश अकेली नहीं बल्कि सारे ही देश की सभी महिलाएं लड़ रही हों. विनेश, आप सच… pic.twitter.com/3UBR66fb7a
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024
कैसा रहा है विनेश का प्रदर्शन
भारतीय पहलवान ने पूर्व यूरोपीय चैंपियन और 2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लिवाच को 1/4 एलिमिनेशन मुकाबले में 7-5 से हराया और रियो और टोक्यो ओलंपिक के बाद अपने तीसरे प्रयास में ओलंपिक पदक हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
विनेश 2016 ओलंपिक में अपना पहला मैच हार गई थीं, जबकि 2020 खेलों में क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थीं. विनेश अपने पिछले दो ओलंपिक मुकाबलों में पदक जीतने में विफल रही थीं. उन्होंने 2019 और 2022 में विश्व चैंपियनशिप में 53 किग्रा में दो कांस्य पदक जीते हैं.