नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस साल भारत को अपने एथलीट्स से और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, भारत ने पिछली बार ओलंपिक में 7 पदक जीते थे जिसमें सिर्फ एक गोल्ड मेडल था. वह एकमात्र गोल्ड मेडल जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता था. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड दिलाया था. इस बार भी भारत को नीरज चोपड़ा से काफी उम्मीद है.
𝗞𝗬𝗔 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 (1): 𝗡𝗲𝗲𝗿𝗮𝗷 𝗖𝗵𝗼𝗽𝗿𝗮:
— India_AllSports (@India_AllSports) June 28, 2024
➡️ He is the defending Olympic Champion
➡️PB: 89.94m
➡️ Event Dates: Qualification: 6th Aug | Final: 8th Aug
➡️ Besides Olympic Gold, Neeraj has won Gold medal in WC, AG & CWG. #Paris2024withIAS pic.twitter.com/CNUSOMTsns
जन्म
24 दिसंबर, 1997 को हरियाणा के पास एक छोटे से गांव खंडरा में नीरज चोपड़ा का जन्म हुआ. नीरज एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता एक किसान हैं, उनकी मां सरोज देवी गृहिणी हैं. नीरज की 11 साल की उम्र में भाला फेंक में रुचि विकसित हो गई थी उसके बाद वह पानीपत स्टेडियम में जोवेलिन का अभ्यास करते थे. नीरज के बिना ट्रेनिंग के 40 मीटर थ्रो से प्रभावित होकर जयवीर उनके पहले कोच बने और ऐसे ही धीरे धीरे नीरज ने अपने करियर की उड़ान भरी.
कैसा रहा अब तक का सफर
नीरज चोपड़ा ने युवा अवस्था में ही राष्ट्रीय स्तर पर खूब नाम कमाया है. वह पोलैंड में 2016 की IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चर्चा में आए. पोलैंड में उनका 86.48 मीटर का विजयी थ्रो फेका था जो अंडर 20 में अभी भी कायम है. उसके बाद संघर्ष करते हुए नीरज चोपड़ा लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकते रहे. वह 2017 के एशियाई खेलों में चैंपियन बने. उसके बाद गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और जकार्ता 2018 एशियाई खेलों में वह स्वर्ण जीतने वाले एथलीट बने.
ओलंपिक में प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया था. यह स्वर्ण बीजिंग 2008 में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के 10 मीटर एयर राइफल में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारत का दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक भी था. इसके साथ ही वह स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले और एकमात्र ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने. जहां, उन्होंने जोहान्स वेटर, मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, लंदन 2012 के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट और अन्य शामिल कई दिग्गज जैवलिन थ्रोअर से गोल्ड छीना था.
अवार्ड
नीरज चोपड़ा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए भारत सरकार उन्हें तीन पुरस्कारों से सम्मानित कर चुकी है. नीरज चोपड़ा को 2018 में एथलेटिक्स के लिए भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उसके बाद 2021 में उन्हें टोक्यों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2022 में, नीरज को पद्म श्री पुरस्कार भी दिया गया.
पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक के लिए नीरज चोपड़ा ने कईं प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया. नीरज को छोटी सी इंजरी थी जिसके चलते उन्होंने कोई रिस्क लेना मुनासिब नहीं समझा. नीरज पेरिस के लिए पूरी तरह से तैयार है और भारत के लिए पदक की सबसे मजबूत उम्मीद है. भारत को उम्मीद है कि, वह इस बार भी भारत के लिए गोल्ड लेकर आएंगे.