ETV Bharat / sports

पेरिस में गोल्ड पर होंगी सात्विकसाईराज और चिराग की निगाहें, जानें दोनों के जीवन की अहम बातें - Paris Olympic 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 3:11 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 3:17 PM IST

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty Profile: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी से मेडल जीतने की उम्मीद होगी. तो इससे पहले अहम आपको इन दोनों के जीवन और करियर से जुड़ी कुछ अहम बाते बताने वाले हैं.

Paris Olympic 2024
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी गोल्ड मेडल के लिए खेलती हुई नजर आने वाली है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक चलने वाले हैं. सात्विक और चिराग ने इस प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी शानदारी तरीके से की है. आज हम आपको इस दोनों खिलाड़ियों के जीनव और करियर के बारे में बताने वाले हैं.

Paris Olympic 2024
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI PHOTOS)

जन्म
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का जन्म 13 अगस्त 2000 में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में हुआ था. उनके पिता राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे और उनके बड़े भाई बैडमिंटन खेला करते थे, भाई को देख सात्विक ने भी खेलना शुरू किया. चिराग शेट्टी का जन्म मुंबई में 4 जुलाई 1997 में हुआ. चिराग के पिता एक होटल व्यवसायी है. चिराग जब हैदराबाद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में आए तब कोच ने सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ उनकी जोड़ी बनाई. इसके बाद इन दोनों कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साथ में खेलते हुए देश के लिए कई कीर्तिमान रचे.

Paris Olympic 2024
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI PHOTOS)

कैसा रहा अब तक का सफर
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक जोड़ी के रूप में सबसे पहले साल 2018 में हुए राष्ट्रयमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में हिस्सा लिया और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड दिलाया. इन दोनों ने 2019 में थाईलैंड ओपन का खिताब जीता और 2019 फ्रेंच ओपन के उपविजेता रहे. इस समय BWF बैडमिंटन रैंकिंग में ये जोड़ी करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व नंबर 2 पर मौजूद है. इस साल इन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और 2 खिताब जीते हैं. इन दोनों को अपने आखिरी टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन (सुपर 750) में हार का सामना करना पड़ा था.

Paris Olympic 2024
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI PHOTOS)

ओलंपिक में प्रदर्शन
इस जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी हिस्सा लिया, जहां ये दोनों ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए. इन दोनों को मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजया सुकामुलजो की जोड़ी ने हराकर ग्रुप चरण से बाहर कर दिया था. ये उनका पहला ओलंपिक था अब ये दोनों अपना दूसरा ओलंपिक खेलने जा रहे हैं.

पुरस्कार
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को एक जोड़ी के तौर पर अगस्त 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके बाद दिसंबर 2023 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया.

पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद
भारत को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी से अब पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद होगी. इस बार बैडमिंटन डब्ल्स में16 टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया. राउंड-रॉबिन चरण के बाद नॉकआउट राउंड यानी के क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे. राउंड-रॉबिन चरण 27 जुलाई से शुरू होगा. इसके साथ ही मेडल के लिए मैच 4 अगस्त को होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : पेरिस में पीवी सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद, जानिए उनके जीवन और करियर से जुड़ी ये अहम बातें

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी गोल्ड मेडल के लिए खेलती हुई नजर आने वाली है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक चलने वाले हैं. सात्विक और चिराग ने इस प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी शानदारी तरीके से की है. आज हम आपको इस दोनों खिलाड़ियों के जीनव और करियर के बारे में बताने वाले हैं.

Paris Olympic 2024
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI PHOTOS)

जन्म
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का जन्म 13 अगस्त 2000 में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में हुआ था. उनके पिता राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे और उनके बड़े भाई बैडमिंटन खेला करते थे, भाई को देख सात्विक ने भी खेलना शुरू किया. चिराग शेट्टी का जन्म मुंबई में 4 जुलाई 1997 में हुआ. चिराग के पिता एक होटल व्यवसायी है. चिराग जब हैदराबाद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में आए तब कोच ने सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ उनकी जोड़ी बनाई. इसके बाद इन दोनों कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साथ में खेलते हुए देश के लिए कई कीर्तिमान रचे.

Paris Olympic 2024
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI PHOTOS)

कैसा रहा अब तक का सफर
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक जोड़ी के रूप में सबसे पहले साल 2018 में हुए राष्ट्रयमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में हिस्सा लिया और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड दिलाया. इन दोनों ने 2019 में थाईलैंड ओपन का खिताब जीता और 2019 फ्रेंच ओपन के उपविजेता रहे. इस समय BWF बैडमिंटन रैंकिंग में ये जोड़ी करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व नंबर 2 पर मौजूद है. इस साल इन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई और 2 खिताब जीते हैं. इन दोनों को अपने आखिरी टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन (सुपर 750) में हार का सामना करना पड़ा था.

Paris Olympic 2024
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI PHOTOS)

ओलंपिक में प्रदर्शन
इस जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी हिस्सा लिया, जहां ये दोनों ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए. इन दोनों को मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजया सुकामुलजो की जोड़ी ने हराकर ग्रुप चरण से बाहर कर दिया था. ये उनका पहला ओलंपिक था अब ये दोनों अपना दूसरा ओलंपिक खेलने जा रहे हैं.

पुरस्कार
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को एक जोड़ी के तौर पर अगस्त 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके बाद दिसंबर 2023 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया.

पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद
भारत को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी से अब पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद होगी. इस बार बैडमिंटन डब्ल्स में16 टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया. राउंड-रॉबिन चरण के बाद नॉकआउट राउंड यानी के क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे. राउंड-रॉबिन चरण 27 जुलाई से शुरू होगा. इसके साथ ही मेडल के लिए मैच 4 अगस्त को होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : पेरिस में पीवी सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद, जानिए उनके जीवन और करियर से जुड़ी ये अहम बातें
Last Updated : Jul 9, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.