कराची : पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ओमान में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 2-3 से हार कर पेरिस खेलों में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी. अतीत में हॉकी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल रहे पाकिस्तान की इस हार को देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने निराशाजनक करार दिया.
-
New Zealand emerged victorious against Pakistan in the FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024 in Oman (Men's category), securing the 3rd position. How can Pakistan improve in hockey? Share your thoughts and suggestions for the advancement of Pakistan's hockey pic.twitter.com/fQszincMEJ
— Mudasser Rasheed (@mudasserrashee5) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New Zealand emerged victorious against Pakistan in the FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024 in Oman (Men's category), securing the 3rd position. How can Pakistan improve in hockey? Share your thoughts and suggestions for the advancement of Pakistan's hockey pic.twitter.com/fQszincMEJ
— Mudasser Rasheed (@mudasserrashee5) January 22, 2024New Zealand emerged victorious against Pakistan in the FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024 in Oman (Men's category), securing the 3rd position. How can Pakistan improve in hockey? Share your thoughts and suggestions for the advancement of Pakistan's hockey pic.twitter.com/fQszincMEJ
— Mudasser Rasheed (@mudasserrashee5) January 22, 2024
इस ओलंपिक क्वालीफायर से शीर्ष तीन टीमों को ओलंपिक की टिकट मिली. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जर्मनी से 0-4 से हारने के बाद, पाकिस्तान रविवार को तीसरे स्थान के मैच में न्यूजीलैंड से हार गया जिससे इस साल के पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने की उनकी संभावनाएं समाप्त हो गई. पाकिस्तान की टीम को पिछली बार 2012 में ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिला था. टीम तब सातवें स्थान पर रही थी. पाकिस्तान ने ओलंपिक में तीन स्वर्ण (1960, 1968, और 1984) सहित आठ पदक जीते हैं.
विश्व कप (1994) और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे ओलंपियन वसीम फिरोज ने कहा, 'जब टीम को सिर्फ 18 दिनों के अभ्यास के साथ ओलंपिक क्वालीफायर भेजा जायेगा तो उससे आप क्या उम्मीद करते हैं. इस प्रतियोगिता में अन्य सभी टीमें महीनों की तैयारी और प्रशिक्षण के साथ पहुंची थी. पाकिस्तान में हॉकी का प्रबंधन पिछले कुछ समय से विवादों में रहा है. देश में हॉकी का संचालन करने वाली संस्था के पास खिलाड़ियों और कोच को भत्ता और वेतन देने के लिए पैसा नहीं है. वित्तीय संकट के कारण पीएचएफ (पाकिस्तान हॉकी महासंघ) को कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से हटना पड़ा.