ETV Bharat / sports

रमीज राजा ने पाकिस्तानी टीम को सुनाई खरी-खोटी, शर्मनाक हार का टीम इंडिया से जोड़ा कनेक्शन - PAK vs BAN

PAK vs BAN Ramiz Raja : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बांग्लादेश के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम को खूब खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने इस करारी हार का भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कनेक्शन जोड़ा है. पढे़ं पूरी खबर.

ramiz raja and team india
रमीज राजा और टीम इंडिया (ANI and IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 2:07 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद शान मसूद की कप्तानी की आलोचना की है.

रमीज ने की पाकिस्तानी टीम की आलोचना
रावलपिंडी की पिच पर प्लेइंग- 11 से स्पिनरों को बाहर रखने का बांग्लादेश टीम का फैसला हैरान करने वाला था. इस बात को लेकर रमीज राजा ने भी टीम और कप्तान की कड़ी आलोचना की. पाकिस्तान 4 तेज गेंदबाजों और बिना किसी मुख्य स्पिनर के साथ मैदान पर उतरा, जिसका खामियाजा उसे मैच के अंतिम दिन भुगतना पड़ा.

बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर कर दिया, जिससे उसे पाकिस्तानी धरती पर इतिहास रचने के लिए मात्र 30 रन का लक्ष्य मिला. मेहमान टीम ने आसानी से इस छोटे लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से जीत दर्ज की. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अपनी चमक खो दी है और उनकी गति भी कम हो गई है, जिससे वो कम घातक हो गए हैं.

टीम इंडिया से जोड़ा हार का कनेक्शन
रमीज राजा ने पाकिस्तान की हार का भारतीय टीम से कनेक्शन जोड़ा, अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, 'सबसे पहले, टीम के चयन में गलती हुई. आप स्पिनर के बिना थे. दूसरा, जिस प्रतिष्ठा के आधार पर हम अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर हैं, वह खत्म हो गई है. यह शर्मनाक है, जो एशिया कप के दौरान शुरू हुआ जब भारत ने सीमिंग परिस्थितियों में हमारे तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. इस तरह यह रहस्य दुनिया के सामने आ गया कि इस लाइन-अप का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका 'आक्रमण' करना है'.

30 अगस्त से शुरू होगा दूसरा टेस्ट
सीरीज में हार की आशंका को देखते हुए राजा ने कहा कि मसूद को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने और मिडिल ऑर्डर में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है. बता दें कि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त को इसी स्थान पर खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद शान मसूद की कप्तानी की आलोचना की है.

रमीज ने की पाकिस्तानी टीम की आलोचना
रावलपिंडी की पिच पर प्लेइंग- 11 से स्पिनरों को बाहर रखने का बांग्लादेश टीम का फैसला हैरान करने वाला था. इस बात को लेकर रमीज राजा ने भी टीम और कप्तान की कड़ी आलोचना की. पाकिस्तान 4 तेज गेंदबाजों और बिना किसी मुख्य स्पिनर के साथ मैदान पर उतरा, जिसका खामियाजा उसे मैच के अंतिम दिन भुगतना पड़ा.

बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर कर दिया, जिससे उसे पाकिस्तानी धरती पर इतिहास रचने के लिए मात्र 30 रन का लक्ष्य मिला. मेहमान टीम ने आसानी से इस छोटे लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से जीत दर्ज की. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अपनी चमक खो दी है और उनकी गति भी कम हो गई है, जिससे वो कम घातक हो गए हैं.

टीम इंडिया से जोड़ा हार का कनेक्शन
रमीज राजा ने पाकिस्तान की हार का भारतीय टीम से कनेक्शन जोड़ा, अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, 'सबसे पहले, टीम के चयन में गलती हुई. आप स्पिनर के बिना थे. दूसरा, जिस प्रतिष्ठा के आधार पर हम अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर हैं, वह खत्म हो गई है. यह शर्मनाक है, जो एशिया कप के दौरान शुरू हुआ जब भारत ने सीमिंग परिस्थितियों में हमारे तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. इस तरह यह रहस्य दुनिया के सामने आ गया कि इस लाइन-अप का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका 'आक्रमण' करना है'.

30 अगस्त से शुरू होगा दूसरा टेस्ट
सीरीज में हार की आशंका को देखते हुए राजा ने कहा कि मसूद को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने और मिडिल ऑर्डर में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है. बता दें कि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त को इसी स्थान पर खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.