नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद शान मसूद की कप्तानी की आलोचना की है.
रमीज ने की पाकिस्तानी टीम की आलोचना
रावलपिंडी की पिच पर प्लेइंग- 11 से स्पिनरों को बाहर रखने का बांग्लादेश टीम का फैसला हैरान करने वाला था. इस बात को लेकर रमीज राजा ने भी टीम और कप्तान की कड़ी आलोचना की. पाकिस्तान 4 तेज गेंदबाजों और बिना किसी मुख्य स्पिनर के साथ मैदान पर उतरा, जिसका खामियाजा उसे मैच के अंतिम दिन भुगतना पड़ा.
Ramiz Raja said - " when india bashed pakistan's pacers in asia cup 2023 in seaming conditions and pitches, from then the reputation on which we rely for our fast bowlers is finished. then the secret was out to the world". (on his yt). pic.twitter.com/RjWacZrLPV
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 26, 2024
बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर कर दिया, जिससे उसे पाकिस्तानी धरती पर इतिहास रचने के लिए मात्र 30 रन का लक्ष्य मिला. मेहमान टीम ने आसानी से इस छोटे लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से जीत दर्ज की. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अपनी चमक खो दी है और उनकी गति भी कम हो गई है, जिससे वो कम घातक हो गए हैं.
टीम इंडिया से जोड़ा हार का कनेक्शन
रमीज राजा ने पाकिस्तान की हार का भारतीय टीम से कनेक्शन जोड़ा, अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, 'सबसे पहले, टीम के चयन में गलती हुई. आप स्पिनर के बिना थे. दूसरा, जिस प्रतिष्ठा के आधार पर हम अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर हैं, वह खत्म हो गई है. यह शर्मनाक है, जो एशिया कप के दौरान शुरू हुआ जब भारत ने सीमिंग परिस्थितियों में हमारे तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. इस तरह यह रहस्य दुनिया के सामने आ गया कि इस लाइन-अप का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका 'आक्रमण' करना है'.
Ramiz Raja - " when india bashed pakistan's pacers in asia cup 2023 in seaming conditions and pitches, from then the reputation on which we rely for our fast bowlers is finished. then the secret was out to the world". pic.twitter.com/C6uPHCk5vR
— abhay singh (@abhaysingh_13) August 26, 2024
30 अगस्त से शुरू होगा दूसरा टेस्ट
सीरीज में हार की आशंका को देखते हुए राजा ने कहा कि मसूद को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने और मिडिल ऑर्डर में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है. बता दें कि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त को इसी स्थान पर खेला जाएगा.