नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली यूं ही किंग कोहली नहीं कहलाते इसके पीछे उन्होंने लंबे समय तक मेहनत की है. कोहली ने आज ही के दिन 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ताबडतोड शतकीय पारी खेली थी. 12 साल पहले खेली गई इस पारी को सिर्फ कोहली ही के फैंस नहीं बल्कि सभी क्रिकेट फैंस दिल में सजोंकर रखते हैं. कोहली की 133 रनों की इस पारी ने भारत को फाइनल का टिकट दिलाया था.
-
On this day eight years ago, Virat Kohli produced a truly absurd ODI knock in Hobart. One of the great highlights packages. pic.twitter.com/3n6IquzIhW
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 28, 2020
भारत श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही थी. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पहली ही फाइनल में पहुंच चुकी थी. श्रीलंका और भारत में फाइनल में पहुंचने की होड़ लगी हुई थी. 28 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में न सिर्फ भारत को जीतना था बल्कि अच्छी रनरेट से जीतकर फाइनल में पहुंचना था. भारत को श्रीलंका के दिए गए लक्ष्य को निर्धारित 40 ओवर में पाना था. विराट कोहली की शतकीय पारी की मदद से भारत ने उस लक्ष्य को 4 ओवर रहते 36 ओवर में हासिल कर लिया था.
श्रीलंका ने इस मुकाबले में तिल्करत्ने दिलशान की 169 और कुमार संगाकारा की 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे. श्रीलंका के दिए गए इस लक्ष्यो को भारत को मात्र 40 ओवर में हासिल करना था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग ने तेज शुरुआत दिलाई हालांकि, वह लंबी पारी नहीं खेल सके.
2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए किंग कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. कोहली ने उस मैच में 86 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे. जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे. गौतम गंभीर ने भी इस मुकाबले में 63 रन की पारी खेली थी. भारत ने इस लक्ष्य को 36.4 ओवर में हासिल कर लिया था. कोहली की इस पारी के बाद फैंस के दिल और दिमाग पर कोहली छा गए थे. फैंस इस पारी को आज भी खास तौर पर याद करते हैं.