ETV Bharat / sports

केन विलियमसन और टिम साउदी ने अपने 100वें टेस्ट मैच में हासिल किया बड़ा मुकाम - NZ vs AUS 2nd test

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और खतरनाक गेंदबाज टिम साउदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

Kane Williamson Tim Southee
केन विलियमसन और टिम साउदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाजी टिम साउदी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस मैच के साथ ही ये दोनों क्रिकेटर न्यूजीलैंड के 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.

विलियमसन और साउदी का 100वां मैच
विलियमसन और साउदी का ये 100वां टेस्ट मैच है. इस मैच से पहले दोनों के सम्मानित किया गया. ये दोनों ही कीवी क्रिकेटर अपने बच्चों के साथ नजर आए. इन दोनों ने अपने बच्चों के साथ मैदान पर वॉक किया. दोनों के 100वें टेस्ट के अवसर पर फैंस भी जमकर दोनों को बधाई दे रहे हैं. विलयमसन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 100 टेस्ट मैचों में 32 शतक और 33 अर्धशतकों की मदद से 8692 रन बनाए हैं. तो वहीं टिम साउदी ने 100 टेस्ट मैचों में अब तक 378 विकेट अपने नाम किए हैं. वो अपने करियर में 15 बार फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं.

विलियमसन और साउदी ने हासिल किया बड़ा मुकाम

  • टिम साउथ ने साल 2008 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. वो टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बने गए हैं. उनसे पहले रोस टेलर, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं.
  • केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था. वो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
  • विलियमसन और साउथ न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पांचवें और छठे खिलाड़ी बन गए हैं. इन दोनों से पहले डेनियल विटोर, रोस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेडन मैकुलम भी 100 टेस्ट न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं.

मैच का हाल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथ में ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अब तक 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुसेन और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के बाद अंपायर मरायस इरास्मस लेंगे संन्यास

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाजी टिम साउदी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस मैच के साथ ही ये दोनों क्रिकेटर न्यूजीलैंड के 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.

विलियमसन और साउदी का 100वां मैच
विलियमसन और साउदी का ये 100वां टेस्ट मैच है. इस मैच से पहले दोनों के सम्मानित किया गया. ये दोनों ही कीवी क्रिकेटर अपने बच्चों के साथ नजर आए. इन दोनों ने अपने बच्चों के साथ मैदान पर वॉक किया. दोनों के 100वें टेस्ट के अवसर पर फैंस भी जमकर दोनों को बधाई दे रहे हैं. विलयमसन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 100 टेस्ट मैचों में 32 शतक और 33 अर्धशतकों की मदद से 8692 रन बनाए हैं. तो वहीं टिम साउदी ने 100 टेस्ट मैचों में अब तक 378 विकेट अपने नाम किए हैं. वो अपने करियर में 15 बार फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं.

विलियमसन और साउदी ने हासिल किया बड़ा मुकाम

  • टिम साउथ ने साल 2008 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. वो टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बने गए हैं. उनसे पहले रोस टेलर, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं.
  • केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था. वो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
  • विलियमसन और साउथ न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पांचवें और छठे खिलाड़ी बन गए हैं. इन दोनों से पहले डेनियल विटोर, रोस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेडन मैकुलम भी 100 टेस्ट न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं.

मैच का हाल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथ में ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अब तक 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुसेन और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के बाद अंपायर मरायस इरास्मस लेंगे संन्यास
Last Updated : Mar 8, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.