ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक नहीं लगा कोई शतक, जानिए पिछले 8 संस्करणों में लगीं कितनी सेंचुरी - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक एक भी शतक नहीं लगा है. इससे पहले हुए 8 संस्करणों में कितने शतक लगे हैं और कितने बल्लेबाजों ने लगाए हैं. हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर काफी शानदार रहा है. भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के रूप में 20 टीमों में से हमें 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं. इस सीजन गेंदबाजों का दबदबा रहा है, जिसके चलते बल्लेबाज अपने हाथ ठीक से नहीं खोल पाए हैं और इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा पाए. तो आज हम आपको अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करणों के बारे में बताने वाले हैं कि किस सीजन किस बल्लेबाज द्वारा शतक लगाए गए.

टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्कणों में लगने वाले शतक

  1. टी20 वर्ल्ड कप 2022 : न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में शतक लगाय था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस सीजन उनके बल्ले से 5 पारियों में 201 रन निकले थे.
  2. टी20 वर्ल्ड कप 2021 : इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में शतक लगाया था. बटलर ने इस सीजन नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस सीजन उन्होंने 6 पारियों में 269 रन बनाए थे.
    T20 World Cup
    जोस बटलर (IANS PHOTOS)
  3. टी20 वर्ल्ड कप 2016 : बाग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल और वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के छठवें संस्करण शतक लगाए थे. तमीम ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली तो वहीं, गेल ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन तमीम के नाम 6 पारियो में 295 और गेल के नाम 4 पारियों में 113 रन दर्ज थे.
  4. टी20 वर्ल्ड कप 2014 : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और पाकिस्तान के शहजाद अहमद ने टी20 वर्ल्ड कप के पांचवें संस्करण शतक लगाए थे. हेल्स ने नाबाद 116 रनों की पारी खेली तो वहीं, शहजाद ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन हेल्स के नाम 4 पारियो में 166 और शाहजाद के नाम 4 पारियों में 138 रन दर्ज हुए.
  5. टी20 वर्ल्ड कप 2012 : न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने टी20 वर्ल्ड कप के चौथे संस्करण में शतक लगाया था. मैकुलम ने इस सीजन 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस सीजन उन्होंने 5 पारियों में 212 रन बनाए थे.
  6. टी20 वर्ल्ड कप 2010 : भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे संस्करण शतक लगाए थे. रैना ने 101 रनों की पारी खेली तो वहीं, जयवर्धने ने 100 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन रैना के नाम 5 पारियो में 219 और जयवर्धने के नाम 6 पारियों में 302 रन दर्ज हुए.
    T20 World Cup
    सुरेश रैना (IANS PHOTOS)
  7. टी20 वर्ल्ड कप 2009 : टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था. इस सीजन सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर (96*) श्रीलंका के समाली बल्लेबाद दिलकरत्ने दिलशान ने बनाए था.
  8. टी20 वर्ल्ड कप 2007 : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला शतक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में लगाय था. उन्होंने 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस सीजन उनके बल्ले से 2 पारियों में 117 रन निकले थे. इसके साथ ही गेल टी20 वर्ल्ड कप के शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए थे.
    T20 World Cup
    क्रिस गेल (IANS PHOTOS)
ये खबर भी पढ़ें : WATCH: गुलबदीन ने क्यों की मैदान पर क्रैंप आने की 'ऑस्कर विनिंग' एक्टिंग, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर काफी शानदार रहा है. भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के रूप में 20 टीमों में से हमें 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं. इस सीजन गेंदबाजों का दबदबा रहा है, जिसके चलते बल्लेबाज अपने हाथ ठीक से नहीं खोल पाए हैं और इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा पाए. तो आज हम आपको अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्करणों के बारे में बताने वाले हैं कि किस सीजन किस बल्लेबाज द्वारा शतक लगाए गए.

टी20 वर्ल्ड कप के सभी संस्कणों में लगने वाले शतक

  1. टी20 वर्ल्ड कप 2022 : न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में शतक लगाय था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस सीजन उनके बल्ले से 5 पारियों में 201 रन निकले थे.
  2. टी20 वर्ल्ड कप 2021 : इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में शतक लगाया था. बटलर ने इस सीजन नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस सीजन उन्होंने 6 पारियों में 269 रन बनाए थे.
    T20 World Cup
    जोस बटलर (IANS PHOTOS)
  3. टी20 वर्ल्ड कप 2016 : बाग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल और वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के छठवें संस्करण शतक लगाए थे. तमीम ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली तो वहीं, गेल ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन तमीम के नाम 6 पारियो में 295 और गेल के नाम 4 पारियों में 113 रन दर्ज थे.
  4. टी20 वर्ल्ड कप 2014 : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और पाकिस्तान के शहजाद अहमद ने टी20 वर्ल्ड कप के पांचवें संस्करण शतक लगाए थे. हेल्स ने नाबाद 116 रनों की पारी खेली तो वहीं, शहजाद ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन हेल्स के नाम 4 पारियो में 166 और शाहजाद के नाम 4 पारियों में 138 रन दर्ज हुए.
  5. टी20 वर्ल्ड कप 2012 : न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने टी20 वर्ल्ड कप के चौथे संस्करण में शतक लगाया था. मैकुलम ने इस सीजन 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस सीजन उन्होंने 5 पारियों में 212 रन बनाए थे.
  6. टी20 वर्ल्ड कप 2010 : भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे संस्करण शतक लगाए थे. रैना ने 101 रनों की पारी खेली तो वहीं, जयवर्धने ने 100 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन रैना के नाम 5 पारियो में 219 और जयवर्धने के नाम 6 पारियों में 302 रन दर्ज हुए.
    T20 World Cup
    सुरेश रैना (IANS PHOTOS)
  7. टी20 वर्ल्ड कप 2009 : टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था. इस सीजन सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर (96*) श्रीलंका के समाली बल्लेबाद दिलकरत्ने दिलशान ने बनाए था.
  8. टी20 वर्ल्ड कप 2007 : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला शतक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में लगाय था. उन्होंने 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस सीजन उनके बल्ले से 2 पारियों में 117 रन निकले थे. इसके साथ ही गेल टी20 वर्ल्ड कप के शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए थे.
    T20 World Cup
    क्रिस गेल (IANS PHOTOS)
ये खबर भी पढ़ें : WATCH: गुलबदीन ने क्यों की मैदान पर क्रैंप आने की 'ऑस्कर विनिंग' एक्टिंग, जानिए पूरा मामला
Last Updated : Jun 25, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.