नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इतिहास रच दिया है. पूरन ने अपने ही हमवतन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अब पूरन एक कैलेंडर वर्ष में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पूरन से पहले कोई भी बल्लेबाज एक साल में टी20 फॉर्मेट में इतने छक्के नहीं लगा पाया है.
टी20 क्रिकेट में पूरन ने रचा इतिहास
निकोलस पूरन ने ये मुकाम कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 अपने नाम किया है. पूरन ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए SKN पैट्रियट्स की टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस मैच में नाबाद 93 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए. इसके साथ ही पूरन टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ये कारनामा आज तक दुनिया का कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
Player of the Match Nicholas Pooran made the most of the dropped catches and smashed a 43-ball 93* to help TKR chase down 193 with ease. #CPLonFanCode pic.twitter.com/6DsOmHEPfg
— FanCode (@FanCode) September 23, 2024
टी20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल मौजूद हैं. गेल ने 2015 में एक वर्ष कैलेंडर में 135 छक्के लगाए थे. आज निकोलस पूरन 9 साल बाद ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे एक साल के अंदर 150 छक्के लगाए हैं. पूरन दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी, जो आईपीएल में सालों-सालों से खेल रहे हैं, वो भी एक कैलेंडर ईयर में कभी 150 छक्के नहीं लगाए पाए हैं.
Congratulations to Nicholas Pooran on an excellent 93 getting him player of the match!#CPL24 #TKRvsSKNP #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #RepublicBank @republicbanktt pic.twitter.com/sW7zzbFNje
— CPL T20 (@CPL) September 23, 2024
इस मैच में SKN पैट्रियट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए. काइल मायर्स ने 60 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19.3 ओवर में निकोलस पूरन की 46 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों के साथ खेली गई 93 रनों की नाबाद पारी ने टीम को जीत दिला दी.
🚨 Nicholas Pooran becomes the first batter to hit 150+ T20 sixes in a calendar year!
— Statswallah (@Stats_wallah) September 23, 2024
Most 6s in a calendar year in T20s
Nicholas Pooran: 151* (63 inns)
Chris Gayle: 135 (36 inns)
Chris Gayle: 121 (38 inns)