ETV Bharat / sports

मुश्किल समय में काम आता है भारत, इंडिया से मैच नहीं फिर भी दिल्ली पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम - New Zealand Cricket Team In India - NEW ZEALAND CRICKET TEAM IN INDIA

New Zealand Team In India : न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है. न्यूजीलैंड का गुरुवार को भारत पहुंचने पर शानदार स्वागत किया है. अफगानिस्तान के मुश्किल समय में भारत आगे आया है. पढ़ें पूरी खबर...

New Zealand cricket teamt
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 5, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) हमेशा दरियादिली और खिलाड़ियों की मदद के लिए समय-समय पर आगे आता है. चाहे वह वर्ल्ड कप विजेता टीम के लिए बंपर धन की राशि हो या फिर ओलंपिक कमेटी की हेल्प के लिए पैसौं का ऐलान हर जगह बीसीसीआई ने दिल खोलकर मदद की है. अब ऐसी ही मदद भारत और बीसीसीआई ने अफगानिस्तान को दी है.

आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंची है इससे पहले 28 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम भारत पहुंची थी. दरअसल, भारत ने अफगानिस्तान को भारतीय स्टेडियम में मेजबानी करने का मौका दिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की मेजबानी करेगी. यह मैच 9 सितंबर से नोएड़ा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.

इसके लिए आज सुबह 5.40 पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. जहां होटल पहुंचने पर टीम का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, अफगानिस्तान में हालातों की वजह से वहां, क्रिकेट मैच संभव नहीं है ऐसे में कोई भी टीम सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से वहां का दौरा करना पसंद नहीं करती. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भारत से मदद मांगने के बाद बीसीसीआई ने एक बार फिर मुश्किल समय में अफगानिस्तान का साथ दिया है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने भारत में किसी टीम की मेजबानी की है. इससे पहले 2018 में उन्होंने बेंगलुरु में मेजबानी की थी. उसके बाद 2019 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी की थी. अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अफगानिस्तान ने अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसने 3 भारत में खेले हैं.

इससे पहले नेपाल क्रिकेट टीम भारत के बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में प्रैक्टिस करने के लिए आई थी. बीसीसीआई ने बांग्लादेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए भी मदद की है. भारत क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर बोर्ड की हरसंभव मदद करता है.

राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान पीठ की समस्या के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. राशिद ने अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया है. दरअसल, अक्टूबर और नवंबर में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद राशिद की पीठ की सर्जरी हुई थी और वह 4 महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए थे.

लेकिन हाल ही में वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अफगानिस्तान की कप्तानी की और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाकर इतिहास रच दिया. 25 साल के राशिद ने हाल ही में काबुल में घरेलू टी20 लीग में 3 मैच खेले और कुल 6 विकेट लिए. राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट, 103 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं।

इस एकल टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है. जिसका नेतृत्व हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे.

यह भी पढ़ें : कोहली-धोनी सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले क्रिकेटर्स, रोहित टॉप-20 सेलीब्रिटी में भी नहीं शामिल

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) हमेशा दरियादिली और खिलाड़ियों की मदद के लिए समय-समय पर आगे आता है. चाहे वह वर्ल्ड कप विजेता टीम के लिए बंपर धन की राशि हो या फिर ओलंपिक कमेटी की हेल्प के लिए पैसौं का ऐलान हर जगह बीसीसीआई ने दिल खोलकर मदद की है. अब ऐसी ही मदद भारत और बीसीसीआई ने अफगानिस्तान को दी है.

आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंची है इससे पहले 28 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम भारत पहुंची थी. दरअसल, भारत ने अफगानिस्तान को भारतीय स्टेडियम में मेजबानी करने का मौका दिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की मेजबानी करेगी. यह मैच 9 सितंबर से नोएड़ा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.

इसके लिए आज सुबह 5.40 पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. जहां होटल पहुंचने पर टीम का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, अफगानिस्तान में हालातों की वजह से वहां, क्रिकेट मैच संभव नहीं है ऐसे में कोई भी टीम सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से वहां का दौरा करना पसंद नहीं करती. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भारत से मदद मांगने के बाद बीसीसीआई ने एक बार फिर मुश्किल समय में अफगानिस्तान का साथ दिया है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने भारत में किसी टीम की मेजबानी की है. इससे पहले 2018 में उन्होंने बेंगलुरु में मेजबानी की थी. उसके बाद 2019 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी की थी. अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अफगानिस्तान ने अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसने 3 भारत में खेले हैं.

इससे पहले नेपाल क्रिकेट टीम भारत के बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में प्रैक्टिस करने के लिए आई थी. बीसीसीआई ने बांग्लादेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए भी मदद की है. भारत क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर बोर्ड की हरसंभव मदद करता है.

राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान पीठ की समस्या के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. राशिद ने अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया है. दरअसल, अक्टूबर और नवंबर में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद राशिद की पीठ की सर्जरी हुई थी और वह 4 महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए थे.

लेकिन हाल ही में वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अफगानिस्तान की कप्तानी की और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाकर इतिहास रच दिया. 25 साल के राशिद ने हाल ही में काबुल में घरेलू टी20 लीग में 3 मैच खेले और कुल 6 विकेट लिए. राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट, 103 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं।

इस एकल टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है. जिसका नेतृत्व हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे.

यह भी पढ़ें : कोहली-धोनी सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले क्रिकेटर्स, रोहित टॉप-20 सेलीब्रिटी में भी नहीं शामिल
Last Updated : Sep 5, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.