ETV Bharat / sports

ओस्ट्रावा से नाम वापस लेने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, 'ओलंपिक से पहले कोई रिस्क नहीं ले सकता' - Neeraj Chopra - NEERAJ CHOPRA

Neeraj Chopra : भारतीय जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक से नाम वापस लेने पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मैं ओलंपिक से पहले कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता हूं, हालांकि, मैं इजर्ड नहीं हूं. पढ़ें पूरी खबर...

Neeraj Chopra said on Ostrava withdrawing
नीरज चोपड़ा (IANS PHOTO)
author img

By IANS

Published : May 26, 2024, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कुछ समय से मांसपेशियों की परेशानी से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्होंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट से हटने का फैसला लिया, साथ ही उन्होंने कहा कि वो ओलंपिक से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहते. 26 वर्षीय एथलीट को अपने स्वास्थ्य पर अपडेट जारी करना पड़ा क्योंकि आयोजकों ने आधिकारिक बयान में कहा कि नीरज को प्रशिक्षण के दौरान चोट लग गई है जिससे 28 मई को शुरू होने वाले कार्यक्रम में उनकी भागीदारी प्रतिबंधित हो जाएगी.

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ''थ्रोइंग सेशन में हिस्सा लेने के बाद मैंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. 'मुझे ये समस्या पहले भी रही है. इस स्टेज पर अगर मैं खुद को पुश करता हूं तो ये चोट में बदल सकती है. मैं साफ कर दे रहा हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं, पर मैं ओलंपिक से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहता. जैसे ही मैं पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा, मैं चैंपियनशिप में वापसी करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद.

इससे पहले, आयोजकों ने कहा था कि नीरज को दो सप्ताह पहले प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशी में चोट लग गई थी। वह एथलीट मीट में केवल अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आयोजकों ने पहले एक बयान में कहा था, 'दो हफ्ते पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट (एडक्टर मसल) के कारण वह ओस्ट्रावा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।वह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचेंगे.

नीरज ने इस महीने की शुरुआत में दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहकर अपने सीजन की शुरुआत की. उन्होंने लगभग तीन साल बाद घरेलू प्रतियोगिता में वापसी करते हुए फेडरेशन कप में 82.27 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें : स्टार स्पोर्ट्स के आईपीएल एक्सपर्ट्स ने चुनी टूर्नामेंट की अपनी प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा

नई दिल्ली : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कुछ समय से मांसपेशियों की परेशानी से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्होंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट से हटने का फैसला लिया, साथ ही उन्होंने कहा कि वो ओलंपिक से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहते. 26 वर्षीय एथलीट को अपने स्वास्थ्य पर अपडेट जारी करना पड़ा क्योंकि आयोजकों ने आधिकारिक बयान में कहा कि नीरज को प्रशिक्षण के दौरान चोट लग गई है जिससे 28 मई को शुरू होने वाले कार्यक्रम में उनकी भागीदारी प्रतिबंधित हो जाएगी.

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ''थ्रोइंग सेशन में हिस्सा लेने के बाद मैंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. 'मुझे ये समस्या पहले भी रही है. इस स्टेज पर अगर मैं खुद को पुश करता हूं तो ये चोट में बदल सकती है. मैं साफ कर दे रहा हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं, पर मैं ओलंपिक से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहता. जैसे ही मैं पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा, मैं चैंपियनशिप में वापसी करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद.

इससे पहले, आयोजकों ने कहा था कि नीरज को दो सप्ताह पहले प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशी में चोट लग गई थी। वह एथलीट मीट में केवल अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आयोजकों ने पहले एक बयान में कहा था, 'दो हफ्ते पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट (एडक्टर मसल) के कारण वह ओस्ट्रावा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।वह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचेंगे.

नीरज ने इस महीने की शुरुआत में दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहकर अपने सीजन की शुरुआत की. उन्होंने लगभग तीन साल बाद घरेलू प्रतियोगिता में वापसी करते हुए फेडरेशन कप में 82.27 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें : स्टार स्पोर्ट्स के आईपीएल एक्सपर्ट्स ने चुनी टूर्नामेंट की अपनी प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.