नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट टीम में विश्व कप 2024 से पहले एक बड़ा बदलाव किया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हसन शांतो को तीनो फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है. वह जून 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे. इससे पहले शाकिब उल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान थे. और ऐसी खबरें थे कि शाकिब ही टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे.
बांग्लादेश के नवनियुक्त कप्तान शांतो ने हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों में शानदार नेतृत्व किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शांतो को कप्तान बनाकर युवा नेतृत्व की और कदम बढ़ाया है. शांतो के अलावा महमुदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी अभी भी अंतरराष्ट्रीय टीमों का हिस्सा है. लेकिन बीसीबी ने युवा नेतृत्व में भरोसा जताया है.
बीसीबी प्रमुख हसन ने हालांकि, यह भी कहा है कि वे शाकिब को सभी प्रारूपों में कप्तानी के लिए अपनी नंबर 1 पसंद मानते थे, लेकिन जब शाकिब ने उन्हें अपनी आंख की स्थिति के बारे में बताया तो बोर्ड ने कप्तानी के लिए शान्तो को चुना. बीसीबी प्रमुख ने कहा कि वे कप्तानी पर निर्णय लेने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते.
शाकिब ने पिछले साल विश्व कप से पहले घोषणा की थी कि वह विश्व कप के बाद वनडे कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि उनके टेस्ट में बने रहने की संभावना नहीं है लेकिन उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 की कप्तानी में उन्होंने इच्छा जताई थी.