ETV Bharat / sports

मुस्तफिजुर 1 मई तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध रहेंगे, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे - Mustafizur Rahman - MUSTAFIZUR RAHMAN

चेन्नई सुपर किंग्स और बीसीसीआई के अनुरोध के बाद बांग्लादेश ने स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की उपलब्धता 1 मई तक बढ़ा दी है. अब वो पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 मई को होने वाले मुकाबले में खेलेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Apr 16, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान के चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अनापत्‍त‍ि पत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब मुस्तफ़िज़ुर 30 अप्रैल को वापस लौटने की जगह 1 मई को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के उप प्रबंधक शहरयार नफ़ीस ने कहा, 'हमने 30 अप्रैल तक मुस्तफ़िज़ुर को आईपीएल में खेलने की छूट दी थी, लेकिन 1 मई को ही चेन्नई का एक मैच है. टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा अनुरोध प्राप्त होने के बाद हमने मुस्तफ़िज़ुर की छुट्टी एक दिन के लिए बढ़ा दी है'.

मुस्तफ़िज़ुर ने पांच मैचों में 18.30 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं जिसमें पहली बार आईपीएल में उनके द्वारा एक मैच में लिए गए चार विकेट भी शामिल हैं. 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद यह उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन हो गया है. आग़ामी टी20 विश्व कप के वीज़ा संबंधित काम के चलते मुस्तफ़िज़ुर पिछले सप्‍ताह ढाका में थे.

श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में केवल दो विकेट लेने के बाद मुस्तफ़िज़ुर को बांग्लादेश की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था और अब उन्होंने सही समय पर विकेट लेने शुरू किए हैं. टी20 में मुस्तफिज़ुर बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज हैं तो उनका टी20 विश्व कप के लिए जाना तय है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान के चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अनापत्‍त‍ि पत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब मुस्तफ़िज़ुर 30 अप्रैल को वापस लौटने की जगह 1 मई को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के उप प्रबंधक शहरयार नफ़ीस ने कहा, 'हमने 30 अप्रैल तक मुस्तफ़िज़ुर को आईपीएल में खेलने की छूट दी थी, लेकिन 1 मई को ही चेन्नई का एक मैच है. टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा अनुरोध प्राप्त होने के बाद हमने मुस्तफ़िज़ुर की छुट्टी एक दिन के लिए बढ़ा दी है'.

मुस्तफ़िज़ुर ने पांच मैचों में 18.30 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं जिसमें पहली बार आईपीएल में उनके द्वारा एक मैच में लिए गए चार विकेट भी शामिल हैं. 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद यह उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन हो गया है. आग़ामी टी20 विश्व कप के वीज़ा संबंधित काम के चलते मुस्तफ़िज़ुर पिछले सप्‍ताह ढाका में थे.

श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में केवल दो विकेट लेने के बाद मुस्तफ़िज़ुर को बांग्लादेश की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था और अब उन्होंने सही समय पर विकेट लेने शुरू किए हैं. टी20 में मुस्तफिज़ुर बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज हैं तो उनका टी20 विश्व कप के लिए जाना तय है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Apr 16, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.