न्यूयॉर्क/मुंबई (महाराष्ट्र) : मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले का सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अमोल काले टी20 विश्व कप में भारत पाकिस्तान का मैच देखने अमेरिका गए थे.
एमसीए के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत से इस बात की पुष्टि की. एमसीए अधिकारी ने बताया, 'काले रविवार को एमसीए पदाधिकारियों के साथ अमेरिका के न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच को देखने के लिए अमेरिका गए थे'.
एमसीए अधिकारी के अनुसार, काले को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. काले एमसीए के अध्यक्ष थे, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से संबद्ध है. सूत्रों के अनुसार, काले को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता था.
देवेंद्र फडणवीस के थे खास दोस्त
अमोल काले के पिता किशोर काले की जे. के. इलेक्ट्रिकल्स की दुकान थी. नागपुर से होने के कारण अमोल काले की देवेंद्र फडणवीस से खास दोस्ती थी. 2014 में महायुति सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही अमोल काले को फडणवीस का भरोसेमंद सहयोगी माना जाता था. जब देवेंद्र फडणवीस नागपुर के मेयर थे, तब अमोल काले बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष थे.
अमोल काले को अक्टूबर 2022 में विश्व कप चैंपियन और भारत के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल को हराकर एमसीए अध्यक्ष चुना गया था. दक्षिण मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर की पूर्ण आकार की प्रतिमा स्थापित करने का विचार काले का ही था. इस प्रतिमा का उद्घाटन अंततः सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ICC ODI विश्व कप के दौरान किया, जो 2023 में भारत में आयोजित किया गया था.
एमसीए अधिकारी ने कहा, 'हम इस खबर से बेहद हैरान हैं. वह एक सज्जन व्यक्ति थे और बहुत जल्दी चले गए'. काले इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सह-प्रमोटर भी थे.