ETV Bharat / sports

धोनी के 16 साल चैन्नई सुपरकिंग के साथ बेमिसाल, कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा बार हैं चैंपियन - आईपीएल 2024

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के चैन्नई के साथ 16 साल हो गए हैं. 16 सालों में धोनी ने चैन्नई को 5 बार विजेता बनाया. उसके साथ ही चैन्नई सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम हैं. पढ़ें पूरी खूबर........

एम एस धोनी
एम एस धोनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का मंच अगले महीने मार्च में सजने की उम्मीद है. इससे पहले आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के साथ जुड़े थे और तब से लेकर आज तक धोनी चेन्नई सुपरकिंग से लिए खेलते हैं. धोनी की कप्तानी मे सीएसके ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कईं ट्राफिया जीती और रिकॉर्ड बनाए हैं.

धोनी के कप्तान रहते सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफियां अपने नाम की है. सबसे पहले 2010 में चैन्नई ने मुंबई को 22 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. उसके बाद 2011 में बेंगलुरू को 58 रन से हराकर खिताब जीता. तीसरी बार विजेता बनने के लिए चैन्नई को 6 साल का इंतजार करना पड़ा और 2018 में फिर विजेता बनी. 2018 के बाद 2021 और 2023 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने खिताब जीता.

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल के अलावा चैंपियन लीग ट्राफी 2 बार अपने नाम की है. इसके साथ ही चैन्नई सुपरकिंग सबसे ज्यादा बार आईपीएल के फाइनल में जाने वाली पहली टीम है. चैन्नई पांच बार विजेता होने के साथ पांच बार ही फाइनल में उपविजेता रही है. धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. अब तक कोई भी कप्तान 5 बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.

धोनी के आईपीएल रन की बात करें तो आईपीएल के 16 संस्करणों में धोनी ने 250 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 38.79 की औसतक से 5082 रन हैं. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में एक भी शतक नहीं लगाया. हालांकि 250 पारियों में उनके नाम 24 अर्धशतक हैं.

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन विकल्प : सौरव गांगुली

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का मंच अगले महीने मार्च में सजने की उम्मीद है. इससे पहले आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के साथ जुड़े थे और तब से लेकर आज तक धोनी चेन्नई सुपरकिंग से लिए खेलते हैं. धोनी की कप्तानी मे सीएसके ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कईं ट्राफिया जीती और रिकॉर्ड बनाए हैं.

धोनी के कप्तान रहते सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफियां अपने नाम की है. सबसे पहले 2010 में चैन्नई ने मुंबई को 22 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. उसके बाद 2011 में बेंगलुरू को 58 रन से हराकर खिताब जीता. तीसरी बार विजेता बनने के लिए चैन्नई को 6 साल का इंतजार करना पड़ा और 2018 में फिर विजेता बनी. 2018 के बाद 2021 और 2023 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने खिताब जीता.

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल के अलावा चैंपियन लीग ट्राफी 2 बार अपने नाम की है. इसके साथ ही चैन्नई सुपरकिंग सबसे ज्यादा बार आईपीएल के फाइनल में जाने वाली पहली टीम है. चैन्नई पांच बार विजेता होने के साथ पांच बार ही फाइनल में उपविजेता रही है. धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. अब तक कोई भी कप्तान 5 बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.

धोनी के आईपीएल रन की बात करें तो आईपीएल के 16 संस्करणों में धोनी ने 250 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 38.79 की औसतक से 5082 रन हैं. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में एक भी शतक नहीं लगाया. हालांकि 250 पारियों में उनके नाम 24 अर्धशतक हैं.

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन विकल्प : सौरव गांगुली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.