नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे दिग्गज कप्तानों को देखा गया है, जिन्होंने बल्ले के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते अपनी टीम को जीत दिलाई है. उनकी कप्तानी में टीम में क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा समय देखा है. तो आज हम आपको ऐसे कप्तानों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान
- रिकी पोंटिंग : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान 230 मैचों की 220 पारियों में 8497 रन बनाए हैं. इस दौरान पोंटिंग के बल्ले से 22 शतक और 51 अर्धशतक निकले हैं. बतौर कप्तान उनका बेस्ट स्कोर 164 रहा है.
- एमएस धोनी : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान हैं. धोनी ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान 200 मैचों की 172 पारियों में 6641 रन बनाए हैं. धोनी ने भारत के लिए 6 शतक और 47 अर्धशतक भी बतौर कप्तान बनाए हैं. धोनी का बेस्ट स्कोर 139* रहा है.
- स्टीफन फ्लेमिंग : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. फ्लेमिंग के नाम 218 मैचों की 208 पारियों में 6295 रन बनाए हैं. उनके 7 शतक और 38 अर्धशतक भी बतौर कप्तान दर्ज हैं. उनका बेस्ट स्कोर 134* रहा है.
- अर्जुन रणतुंगा: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा भी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान में चौथे नंबर पर हैं. रणातुंगा ने श्रीलंका के लिए 193 मैचों की 185 परियों में 5608 रन बना चुके हैं. उन्होंने बतौर कप्तान इस दौरान 4 शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए हैं. श्रीलंकाई कप्तान की उच्चतम स्कोर 134* रहा है.
- विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. विराट अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे कप्तान हैं. टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान विराट कोहली ने 95 मैचों की 91 पारियों में 5449 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 21 शतक और 27 अर्धशतक भी आए हैं. विराट का उच्चतम स्कोर 160* है.
इसके साथ ही विराट टॉप 5 कप्तानों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले कप्तान भी हैं. उनका स्ट्राइक रेट 72.65 का है. उनके बाद एमएस धोनी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. धोनी का स्ट्राइक रेट 53.56 का है.