ETV Bharat / sports

WATCH: लाबुशेन पर आग बबूला हुए मोहम्मद सिराज, जोर से दे मारी बॉल, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक - MOHAMMED SIRAJ

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज मैदान पर हुई घटनाओं के चलते लाइमलाइट में रहे.

Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne
मोहम्मद सिराज (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 6, 2024, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर कई ऐसे घटनाएं हुई, जिन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ऐसी ही एक घटना इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच हुई. इन दोनों के बीच स्लैजिंग भी देखी गई. इसके साथ ही सिराज ने उनकी और जोर से थ्रो कर गेंद भी फेंक दी.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जब मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय उनके सामने मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने के लिए आए. सिराज अपने रन अप से गेंद डालने के लिए आए, अचानक लाबुशेन बॉल को खेलने से पीछे हट गए और सिराज को बॉल डालने से रोक दिया.

सिराज और लाबुशेन के बीच दिखी तीखी तकरार
भारतीय पेसर सिराज अपना रन अप पूरा कर गेंद डालने के लिए आए थे. उन्होंने लाबुशेन की ये हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटर को कुछ बोलते हुए उनकी और गेंद थ्रो कर फेंक दी. इसके बाद दोनों की बीच तीखी नोकझोंक भी देखी गई. इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी लाबुशेन के साथ तीखी बातचीत करते हुए नजर आए थे. इस दौरान बुमराह ने उन्हें अजीबो-गरीब फेस बनाकर रिएक्शन भी दिया.

सिराज ने फेंकी सबसे तेज गेंद, तो फैंस ने उड़ाया मजाक
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद भी डाली दी. उन्होंने 181.6 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डाली. उनकी इस गेंद की स्पीड जब स्कीन पर देखी तो सभी मैदान में मौजूद दर्शक और फैंस हैरान रह गए. लेकिन बाद में पता चला कि बॉल की स्पीड मापने वाली मशीन में तकनीकी खराबी के चलते सिराज की उस गेंद की स्पीड 181.6 किमी प्रति घंटे दिखी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 180 पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, जानिए एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का हाल

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर कई ऐसे घटनाएं हुई, जिन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ऐसी ही एक घटना इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच हुई. इन दोनों के बीच स्लैजिंग भी देखी गई. इसके साथ ही सिराज ने उनकी और जोर से थ्रो कर गेंद भी फेंक दी.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जब मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय उनके सामने मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने के लिए आए. सिराज अपने रन अप से गेंद डालने के लिए आए, अचानक लाबुशेन बॉल को खेलने से पीछे हट गए और सिराज को बॉल डालने से रोक दिया.

सिराज और लाबुशेन के बीच दिखी तीखी तकरार
भारतीय पेसर सिराज अपना रन अप पूरा कर गेंद डालने के लिए आए थे. उन्होंने लाबुशेन की ये हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटर को कुछ बोलते हुए उनकी और गेंद थ्रो कर फेंक दी. इसके बाद दोनों की बीच तीखी नोकझोंक भी देखी गई. इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी लाबुशेन के साथ तीखी बातचीत करते हुए नजर आए थे. इस दौरान बुमराह ने उन्हें अजीबो-गरीब फेस बनाकर रिएक्शन भी दिया.

सिराज ने फेंकी सबसे तेज गेंद, तो फैंस ने उड़ाया मजाक
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद भी डाली दी. उन्होंने 181.6 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डाली. उनकी इस गेंद की स्पीड जब स्कीन पर देखी तो सभी मैदान में मौजूद दर्शक और फैंस हैरान रह गए. लेकिन बाद में पता चला कि बॉल की स्पीड मापने वाली मशीन में तकनीकी खराबी के चलते सिराज की उस गेंद की स्पीड 181.6 किमी प्रति घंटे दिखी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 180 पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, जानिए एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का हाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.