ETV Bharat / sports

WATCH : विश्व चैंपियन मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में निकाली विक्ट्री परेड, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब - Mohammad Siraj victory parade - MOHAMMAD SIRAJ VICTORY PARADE

टी20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार शाम को अपने होमटाउन हैदराबाद में विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान सड़कों पर मुंबई की तरह ही जनसैलाब उमड़ आया. देखें वीडियो...

Mohammad Siraj victory parade
मोहम्मद सिराज विक्ट्री परेड (RCB Twitter)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 11:04 PM IST

हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली. इसके बाद भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐलान किया था कि वह अपने होम टाउन हैदराबाद पहुंचने पर एक और विक्ट्री परेड निकालेंगे. सिराज शुक्रवार शाम हैदराबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने विजयी परेड निकाली.

सिराज की विक्ट्री रैली
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर हजारों फैंस ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सिराज खुली छत वाली कार पर सवार हो गए और हजारों फैंस की भीड़ के बीच उन्होंने अपनी विक्ट्री परेड शुरू की. सिराज इस परेड ने गुरुवार को मुंबई में हुई टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की याद दिला दी. सिराज की इस पेरड में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ गया. अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस में होड़ मच गई.

फैंस ने अपने चैंपियन खिलाड़ी के सम्मान में इस विजय रैली का आयोजन किया. हैदराबाद में सिराज के सम्मान में यह विजय रैली शाम साढे 6 बजे से सरोजिनी देवी नेत्र अस्पताल से शुरू हुई और मेहदीपट्टनम से होते हुए हैदराबाद के ईदगाह मैदान तक गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर भी बड़ी संख्या में मौजूद फैंस ने विश्व विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया. सिराज को फैंस के साथ लहरा दो सॉन्ग गाते हुए भी देखा गया.

सेल्फी के लिए मची होड़, जमकर आतिशबाजी
मोहम्मद सिराज के सम्मान में आयोजित की गई विक्ट्री रैली के दौरान फैंस में सिराज के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेने की होड़ मची रही. इस दौरान तेलुगू फैंस ने खूब आतिशबाजी की और डीजे के धुन पर खूब डांस किया. बता दें कि, टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई में विश्व चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में उमड़ा जनसैलाब, वानखेड़े में हुआ भव्य स्वागत - TEAM INDIA T20 WC CELEBRATION

हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली. इसके बाद भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐलान किया था कि वह अपने होम टाउन हैदराबाद पहुंचने पर एक और विक्ट्री परेड निकालेंगे. सिराज शुक्रवार शाम हैदराबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने विजयी परेड निकाली.

सिराज की विक्ट्री रैली
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर हजारों फैंस ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सिराज खुली छत वाली कार पर सवार हो गए और हजारों फैंस की भीड़ के बीच उन्होंने अपनी विक्ट्री परेड शुरू की. सिराज इस परेड ने गुरुवार को मुंबई में हुई टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की याद दिला दी. सिराज की इस पेरड में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ गया. अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस में होड़ मच गई.

फैंस ने अपने चैंपियन खिलाड़ी के सम्मान में इस विजय रैली का आयोजन किया. हैदराबाद में सिराज के सम्मान में यह विजय रैली शाम साढे 6 बजे से सरोजिनी देवी नेत्र अस्पताल से शुरू हुई और मेहदीपट्टनम से होते हुए हैदराबाद के ईदगाह मैदान तक गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर भी बड़ी संख्या में मौजूद फैंस ने विश्व विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया. सिराज को फैंस के साथ लहरा दो सॉन्ग गाते हुए भी देखा गया.

सेल्फी के लिए मची होड़, जमकर आतिशबाजी
मोहम्मद सिराज के सम्मान में आयोजित की गई विक्ट्री रैली के दौरान फैंस में सिराज के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेने की होड़ मची रही. इस दौरान तेलुगू फैंस ने खूब आतिशबाजी की और डीजे के धुन पर खूब डांस किया. बता दें कि, टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई में विश्व चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में उमड़ा जनसैलाब, वानखेड़े में हुआ भव्य स्वागत - TEAM INDIA T20 WC CELEBRATION

Last Updated : Jul 5, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.