हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली. इसके बाद भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐलान किया था कि वह अपने होम टाउन हैदराबाद पहुंचने पर एक और विक्ट्री परेड निकालेंगे. सिराज शुक्रवार शाम हैदराबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने विजयी परेड निकाली.
#WATCH | Cricketer Mohammed Siraj arrives in Hyderabad, welcomed by his numerous fans and supporters at the airport pic.twitter.com/5436dqlcKq
— ANI (@ANI) July 5, 2024
सिराज की विक्ट्री रैली
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर हजारों फैंस ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सिराज खुली छत वाली कार पर सवार हो गए और हजारों फैंस की भीड़ के बीच उन्होंने अपनी विक्ट्री परेड शुरू की. सिराज इस परेड ने गुरुवार को मुंबई में हुई टीम इंडिया की विक्ट्री परेड की याद दिला दी. सिराज की इस पेरड में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ गया. अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस में होड़ मच गई.
CROWD TO CELEBRATE THE WORLD CUP HERO, SIRAJ IN HYDERABAD 🥶🇮🇳 pic.twitter.com/gIhfPSg1Pu
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2024
फैंस ने अपने चैंपियन खिलाड़ी के सम्मान में इस विजय रैली का आयोजन किया. हैदराबाद में सिराज के सम्मान में यह विजय रैली शाम साढे 6 बजे से सरोजिनी देवी नेत्र अस्पताल से शुरू हुई और मेहदीपट्टनम से होते हुए हैदराबाद के ईदगाह मैदान तक गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर भी बड़ी संख्या में मौजूद फैंस ने विश्व विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया. सिराज को फैंस के साथ लहरा दो सॉन्ग गाते हुए भी देखा गया.
GOOSEBUMPS GUARANTEED...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2024
- Siraj singing Lehra Do with fans in Hyderabad, unreal welcome for Miyan. 🇮🇳 pic.twitter.com/AFwNSwSmrx
सेल्फी के लिए मची होड़, जमकर आतिशबाजी
मोहम्मद सिराज के सम्मान में आयोजित की गई विक्ट्री रैली के दौरान फैंस में सिराज के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेने की होड़ मची रही. इस दौरान तेलुगू फैंस ने खूब आतिशबाजी की और डीजे के धुन पर खूब डांस किया. बता दें कि, टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था.
VIDEO | Indian cricketer Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) received a warm welcome upon his arrival in Hyderabad earlier today. pic.twitter.com/UeRDNN6uSc
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2024