नई दिल्ली : दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं और फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबर हैं. आखिरी फाइनल मुकाबला तय करेगा कि, सीरीज कौन सी टीम जीतेगी.
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई हुई. बारिश से प्रभावित यह मैच 39 ओवर का खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए. इस मैच के आखिरी ओवर में स्टार्क पर इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने स्टार्क पर एक के बाद एक अतिशि शॉट लगाते हुए 28 रन लूट लिए.
उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया, दूसरी गेंद उनसे मिस हो गई. उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक छक्कों की हैट्रिक लगा दी. आखिरी गेंद पर लिविंगस्टन ने चौका लगाकर मैच को खत्म किया. इस महंगे ओवर के बाद स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क ने 8 ओवर में बिना कोई भी विकेट चटकाए 70 रन लुटाए.
🚨STARC CONCEDES THE MOST EXPENSIVE OVER IN ODI CRICKET BY AN AUSTRALIAN. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024
- Livingstone smashed 28 runs...!!! 🥶 pic.twitter.com/dWtk5SXhyF
IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क के नाम आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिकने का रिकॉर्ड है. स्टार्क को कोलकाता ने रिकॉर्ड 22 करोड़ से ज्यादा की बोली में अपने साथ शामिल किया था. हालांकि, इतनी जबरदस्त बोली के बाद भी वह इस साल आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए थे.
कंगारू और इंग्लिश बल्लेबाजों के बीच आखिरी मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. दोनों के नाम फिलहाल 2-2 मैच हैं. पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी वहीं, आखिरी दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है.