नई दिल्ली : आईपीएल को दुनिया की प्रतिष्ठित लीग में से एक माना जाता है, यहां से खेलने वाले वाले न जाने कितने अनकैप्ड प्लेयर ने अपने देश की टीम के लिए शानदार परफॉर्मेंस कर नाम कमाया है. माइकल वॉन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की जमकर तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले की आलोचना की है जिसमें बटलर को आईपीएल बीच में छोड़कर बुला लिया गया.
माइकल वॉन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से बेहतर है, आईपीएल में प्लेऑफ खेलना. वॉन ने कहा कि इंग्लैंड को फिल साल्ट और जोस बटलर को वापस नहीं बुलाना नहीं चाहिए था, इंग्लैंड ने उनको वापस बुलाकर एक ट्रिक मिस कर दी. बटलर और फिल साल्ट को प्लेऑफ खेलने देना चाहिए था. यह टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बेहतर प्लानिंग होती. आईपीएल प्लेऑफ में दबाव, शोर और फैंस की उम्मीदें उम्मीदें टी20 विश्व कप के लिए ज्यादा तैयार करता.
बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर और केकेआर के फिल साल्ट को प्लेऑफ से पहले वापस बुला लिया था. क्योंकि, उसको पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी थी जो टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए रखी गई थी. दोनों टीमों का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. बता दें कि, जोस बटलर की टीम राजस्थान रॉयल्स क्वालिफायर-2 और फिल साल्ट की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स फाइनल में पहुंची है.