नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरान उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इंग्लैंड की टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के चलते पूरे एक साल के लिए टीम से बाहर हो गया है. उनके टीम से बाहर होने की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है.
मार्क वुड एक साल के लिए टीम से बाहर
एक्स पर पोस्ट करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, 'दुखद खबर, दाहिने कोहनी की चोट के कारण मार्क वुड को शेष वर्ष के लिए बाहर कर दिया गया है. वुड की वापसी मजबूत होगी'. आपको बता दें कि इससे पहले वुड श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के पहले मैच से भी बाहर हो गए थे.
Gutting news 💔
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2024
Mark Wood has been ruled out for the rest of the year following a right elbow injury.
Back stronger, Woody 💪
वुड को कब और कैसे लगी चोट
आपको बता दें कि मार्क वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका मेडिकल स्कैन कराया गया था. इस दौरान पुष्टि हुई कि वुड को दाएं कोहनी की चोट है और उनकी हड्डी में तनाव भी हैं. उन्होंने एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेला. इस दौरान उनको गेंदबाजी करते समय काफी दिक्कत हुई और वो मैदान से बाहर चले गए थे. इस दौरान वुड को दाएं जांघ में भी चोट लगी थी, जिसका इलाज भी जारी है.
We're backing you all the way, Woody 👊
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2024
Looking forward to the return of the rockets in 2025 🚀🚀🚀 pic.twitter.com/cariGlf8bS
अब वुड अपने प्रबंधन और पुनर्वास पर ईसीबी मेडिकल टीम के साथ मिलकर अपनी चोट पर काम करना जारी रखेंगे. फिलहाल के लिए वुड अक्टूबर में पाकिस्तान और दिसंबर में न्यूजीलैंड टेस्ट दौरों से बाहर हो चुके हैं. अब उनका लक्ष्य फिटनेस हासिल कर 2025 में दमदार वापसी करने पर होगा. इंग्लैंड 2025 भारत का दौरा करेगी और फिर फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलगी, ऐसे में वुड ठीक होने के बाद वापसी कर सकते हैं.