मुंबई : महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से भारतीय टी20 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के मुंबईकर खिलाड़ियों को विधानमंडल के केंद्रीय कक्ष में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मराठी में बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को 11 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.
भारत की टी-20 विश्व कप क्रिकेट टीम के मुंबई में जन्मे कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को विधानमंडल के केंद्रीय कक्ष में राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया.
खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत
इस बीच, खिलाड़ियों के स्वागत के लिए विधानमंडल क्षेत्र में बड़ी संख्या में भारतीय झंडे और खिलाड़ियों का स्वागत करने वाले बैनर लगाए गए. विधान भवन में खिलाड़ियों का स्वागत लाजिम टीम ने किया, इस बार महिलाओं ने आरती उतारी और जयकारे लगाए.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde along with Team India captain Rohit Sharma and cricketers Suryakumar Yadav, Shivam Dube and Yashasvi Jaiswal arrives at Maharashtra Vidhan Bhavan where the cricketers will be felicitated. pic.twitter.com/IztDURQjNf
— ANI (@ANI) July 5, 2024
विधानमंडल का सेंट्रल हॉल विधायकों, सचिवों और पत्रकारों से खचाखच भरा हुआ था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर उपसभापति नीलम गोरे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, खेल मंत्री संजय बनसोडे और अन्य मंत्री मौजूद थे. खिलाड़ियों के हॉल में प्रवेश करते ही सभी ने रोहित...रोहित और सूर्या...सूर्या के नारे लगाए. विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में पहली बार इस तरह के नारे लगे.
मुंबई पुलिस को बधाई : सूर्या
सम्मान अवसर पर बोलते हुए खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव द्वारा लिए गए कैच की सभी ने सराहना की. इसका जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मेरे हाथ में कैच आसान था. लेकिन कल मुंबई पहुंचने के बाद जिस तरह से मुंबईकरों ने हमारा स्वागत किया और जिस तरह की भीड़ से हमें निपटना पड़ा, वह मुंबई पुलिस की भीड़ के उचित प्रबंधन और नियोजन के लिए काबिले तारीफ है. इस अवसर पर सूर्यकुमार ने कहा कि उन्हें मुंबईकरों से बहुत प्यार मिल रहा है और अब भारतीय अगला विश्व कप भी जीतने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
सूर्या को पवेलियन में बैठा दिया जाता : रोहित
मुंबईकर सूर्यकुमार यादव और उसके बाद रोहित शर्मा ने मराठी में बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस अवसर पर बोलते हुए रोहित ने मुंबईकरों और राज्य सरकार से मिले सम्मान और प्यार का आभार जताया. उन्होंने उस समय कहा, 'हम इस बार विश्व कप जीतने के लिए दृढ़ संकल्पित थे, चाहे कुछ भी हो. इस बार मुझे जो टीम मिली, वह बहुत अच्छी टीम थी और इसका नतीजा विश्व कप जीतने के रूप में सामने आया'.
#WATCH | Mumbai | Team India captain Rohit Sharma speaks in Maharashtra Vidhan Bhavan as Indian men's cricket team members are being felicitated by CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis
— ANI (@ANI) July 5, 2024
(Source: Maharashtra Assembly) pic.twitter.com/I51K2KqgDV
इस बार उन्होंने मजाक में कहा कि सूर्यकुमार यादव के हाथ में कैच हो गया, उन्होंने कहा कि अगर वह कैच नहीं पकड़ता तो मैं उन्हें पवेलियन में बैठा देता. उनके इस वाक्य पर दर्शकों में जोरदार ठहाके लगे.
फड़णवीस का विकेट गिर गया होता
इस अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती तो उनका विकेट गिर जाता. भीड़ का समग्र स्वरूप और खिलाड़ियों का स्वागत देखकर ऐसा लगा कि मुंबई में यह अभूतपूर्व था. जिस तरह क्रिकेट में डकवर्क लुईस है, उसी तरह राजनीति में भी डकवर्थ लुईस नियम है. उन्होंने कहा कि यहां जीत का औसत भी वही है.
#WATCH | Mumbai | Team India captain Rohit Sharma and cricketers Suryakumar Yadav, Shivam Dube and Yashasvi Jaiswal to be felicitated at Maharashtra Vidhan Bhavan in the presence of CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis
— ANI (@ANI) July 5, 2024
(Source: Maharashtra Assembly) pic.twitter.com/xRWnax6B4j
भारतीय टीम को 11 करोड़ रूपये का इनाम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के चारों खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अभूतपूर्व खेल दिखाते हुए टी20 विश्व कप जीता है. उन्होंने आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने का भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य सरकार भारतीय टीम को 11 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा कर रही है.