ETV Bharat / sports

डेविड मिलर का सुझाव- मयंक की गेंदों पर सावधानी से शॉट्स लगाओ, या उसके ओवर निपटा लो - David Miller - DAVID MILLER

गुजरात टाइटन्स की टीम सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से उसके घर में मुकाबला करेगी. इस धमाकेदार जंग से पहले गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपने बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव से निपटने का सुझाव दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

िे
िे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 10:50 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से इस सत्र में बल्लेबाजों को इतना परेशान कर दिया है कि गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शनिवार को अपने साथी खिलाड़ियों को सुझाव दे डाला कि जब वे यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस युवा गेंदबाज का सामना करें तो उन पर शॉट लगाये या फिर सावधानी से खेलकर उनके ओवर निपटा दें.

यादव की सटीक और दनदनाती गेंदों ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मौजूदा सत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा मजबूती दिलायी है और वह 2024 आईपीएल सत्र में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बन गये हैं. 21 वर्षीय यादव ने 2 मैच में 6 विकेट झटके हैं जिसमें उनका औसत 6.83 का रहा है.

मिलर चोट के कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाये थे. उन्होंने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को इतनी ऊर्जा से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा था.

मिलर ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वह वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. हम इससे वाकिफ हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम वैसा ही करें जैसा हमें उसके खिलाफ करने की जरूरत होती है क्योंकि कभी कभार गेंद जितनी तेजी से आती है, उतनी ही तेजी से दूर तक जाती है'.

उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि आप उसके खिलाफ शॉट लगा सकते हो तो लगाओ. वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो बस उसके ओवर निकाल दो जिससे आप किसी अन्य गेंदबाज के खिलाफ रन जुटा सकते हो'.

ये भी पढ़ें :-

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से इस सत्र में बल्लेबाजों को इतना परेशान कर दिया है कि गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शनिवार को अपने साथी खिलाड़ियों को सुझाव दे डाला कि जब वे यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस युवा गेंदबाज का सामना करें तो उन पर शॉट लगाये या फिर सावधानी से खेलकर उनके ओवर निपटा दें.

यादव की सटीक और दनदनाती गेंदों ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मौजूदा सत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा मजबूती दिलायी है और वह 2024 आईपीएल सत्र में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बन गये हैं. 21 वर्षीय यादव ने 2 मैच में 6 विकेट झटके हैं जिसमें उनका औसत 6.83 का रहा है.

मिलर चोट के कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाये थे. उन्होंने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को इतनी ऊर्जा से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा था.

मिलर ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वह वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. हम इससे वाकिफ हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम वैसा ही करें जैसा हमें उसके खिलाफ करने की जरूरत होती है क्योंकि कभी कभार गेंद जितनी तेजी से आती है, उतनी ही तेजी से दूर तक जाती है'.

उन्होंने कहा, 'अगर आपको लगता है कि आप उसके खिलाफ शॉट लगा सकते हो तो लगाओ. वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो बस उसके ओवर निकाल दो जिससे आप किसी अन्य गेंदबाज के खिलाफ रन जुटा सकते हो'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.