ETV Bharat / sports

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और सानिया मिर्जा की फैमिली समेत अजहरुद्दीन ने हैदराबाद में डाला वोट - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने मत का उपयोग किया. भारतीय शटलर ज्वाला गुट्टा ने चौथे चरण के लिए हैदराबाद में अपना वोट डाला. इसके अलावा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का परिवार भी वोट डालने के लिए पहुंचा. पढ़ें पूरी खबर....

Loksabha Election 2024
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा वोट डालते हुए (ANI TWITTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 2:43 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज का इलेक्शन हो रहा है. इस चुनाव में आम लोगों के साथ भारतीय स्पोर्टस् स्टार भी घर से निकलकर वोट डालने के लिए पहुंचे. भारतीय शटलर ज्वाला गुट्टा ने चौथे चरण के लिए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील भी की.

अपना वोट डालने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा 'मतदान हमारा अधिकार है. लोगों को आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. यह सत्ता में बैठे लोगों के लिए भी एक संदेश है कि हम आपको सत्ता में ला सकते हैं और अगर आप इसके लिए सही काम नहीं कर रहे हैं तो देश और समाज, तुम्हें गिरा भी सकते हैं.

इसके अलावा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के परिवार ने भी हैदराबाद में अपना वोट डाला. उनके पिता ने कहा 'मतदान न केवल अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है. लोगों को देश के विकास में हिस्सा लेना चाहिए और यह मतदान से ही किया जा सकता है.

इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मग अजहरुद्दीन ने भी अपने बेटे के साथ हैदराबाद में ही वोट डाला. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि 'आज तेलंगाना में अपने बेटे अब्बास के साथ मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. प्रत्येक वोट हमारे भविष्य को आकार देने में मायने रखता है'.

बता दें कि ज्वाला ने अपने करियर में बहुत सारे पदक जीते है मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, डबल्स जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत को अपने नाम किया है. इतना ही नहीं स्टार शटलर ज्वाला ने लगातार 7 बार वूमेंस की नेशनल युगल प्रतियोगिता में भी आगे रहीं. उन्होंने वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों में अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था.

यह भी पढ़ें : ईशांत-कोहली के बीच हुई मजेदार नोकझोंक, अनुष्का शर्मा और आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल, देखें टॉप मोमेंट्स

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज का इलेक्शन हो रहा है. इस चुनाव में आम लोगों के साथ भारतीय स्पोर्टस् स्टार भी घर से निकलकर वोट डालने के लिए पहुंचे. भारतीय शटलर ज्वाला गुट्टा ने चौथे चरण के लिए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील भी की.

अपना वोट डालने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा 'मतदान हमारा अधिकार है. लोगों को आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. यह सत्ता में बैठे लोगों के लिए भी एक संदेश है कि हम आपको सत्ता में ला सकते हैं और अगर आप इसके लिए सही काम नहीं कर रहे हैं तो देश और समाज, तुम्हें गिरा भी सकते हैं.

इसके अलावा टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के परिवार ने भी हैदराबाद में अपना वोट डाला. उनके पिता ने कहा 'मतदान न केवल अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है. लोगों को देश के विकास में हिस्सा लेना चाहिए और यह मतदान से ही किया जा सकता है.

इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मग अजहरुद्दीन ने भी अपने बेटे के साथ हैदराबाद में ही वोट डाला. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि 'आज तेलंगाना में अपने बेटे अब्बास के साथ मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. प्रत्येक वोट हमारे भविष्य को आकार देने में मायने रखता है'.

बता दें कि ज्वाला ने अपने करियर में बहुत सारे पदक जीते है मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, डबल्स जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप और सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत को अपने नाम किया है. इतना ही नहीं स्टार शटलर ज्वाला ने लगातार 7 बार वूमेंस की नेशनल युगल प्रतियोगिता में भी आगे रहीं. उन्होंने वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों में अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था.

यह भी पढ़ें : ईशांत-कोहली के बीच हुई मजेदार नोकझोंक, अनुष्का शर्मा और आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल, देखें टॉप मोमेंट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.