नैनीताल: नैनी झील मे 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी की ओर से मोस्ट इंटरफेसिंग नेवल यूनिट मीनू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस बीच नेवल यूनिट के कैडेट्स ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये.
बोट रेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया. अगले दस दिन तक कैडेट नैनी झील में वैलर व सेलिंग बोट से 280 किमी बोटिंग का टारगेट पूरा करेंगे. एनसीसी बोट स्टेंड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त दीपक रावत ने वैलर बोट रेस को हरी झंडी दिखाकर किया, जिसमें राजपूत हाउस ने पहला स्थान पाया. कैडेट्स ने योग, ताइक्वांडो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि कैडेट्स का अनुशासन देख उन्हें स्वयं का बचपन याद आ गया. उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन में रहते हुए कड़ी मेहनत कर किसी भी मुकाम हो हासिल किया जा सकता है. सब लेफ्टिनेंट डॉ रितेश साह ने बताया कि नेवल एनसीसी की ओर से देशभर में मीनू प्रतियोगिता चल रही है. इसमें कैडेट्स को 280 किमी की बोटिंग रेस पूरी करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि अगले दस दिनों तक तीन वैलर व सेलिंग बोट से कैडेट रेस पूरी करेंगे.
इसके अलावा कैडेटो को रॉक क्लाइंबिंग, जूमारिंग, ट्रेकिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी कराई जायेंगी. साथ ही सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी, तहसीलदार मनीषा मरकाना, चीफ प्रशिक्षक कौशिश मौर्य, रविंद्र गिरि, आरपी गुर्जर, अजीत, करमवीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 'अवे ऑल बोट्स' प्रतियोगिता का किया फ्लैग ऑफ, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया जरूरी