आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इस मैच में फॉर्म में लौट गए. बेयरस्टो ने आईपीएल का अपना शतक ठोंका. उन्होंने 48 गेंद में 9 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 108 रनों की पारी खेली. बेयरस्टों की इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने हासिल किया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट, बेयरस्टो का शानदार शतक, शशांक की तूफानी फिफ्टी - IPL 2024 - IPL 2024
Published : Apr 26, 2024, 6:50 PM IST
|Updated : Apr 27, 2024, 1:12 AM IST
00:34 April 27
KKR vs PBKS : जॉनी बेयरस्टो बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
For his phenomenal show with the bat in a record chase, Jonny Bairstow bags the Player of the Match Award 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/G3HVTUmOJF
00:30 April 27
KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत
-
.@PunjabKingsIPL are roaring again 🦁
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
A special victory at the Eden Gardens for #PBKS who secure the highest successful run chase in the IPL and T20s ❤️
Scorecard ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/FNxVD8ZeW6
पंजाब किंग्स ने ईडन गार्डन्स में इतिहास रच दिया है. पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल लक्ष्य हासिल किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 262 रन का एक कठिन टारगेट दिया था. जिसे पंजाब किंग्स ने 8 बॉल रहते 18.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रनों का योगदान दिया. शशांक सिंह ने भी 28 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और पंजाब के लिए विनिंग रन बनाए. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पंजाब किंग्स के 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी अभी जिंदा हैं.
22:58 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (210/2)
पंजाब किंग्स ने 16 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो (100) और शशांक सिंह (25) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. पंजाब किंग्स को अब मैच जीतने के लिए 24 गेंद में 52 रन चाहिए.
22:56 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शानदार शतक
पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 45 गेंद में आईपीएल करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया. इस तूफानी में बेयरस्टो अब तक 8 छक्के और 8 चौके जड़ चुके हैं.
22:41 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव 26 रन बनाकर लौटे पवेलियन
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिले रोसौव को 26 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (179/2)
22:23 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (132/1)
पंजाब किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो (57) और रिले रोसौव (18) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. पंजाब को अब मैच जीतने के लिए 60 गेंद में 130 रन चाहिए.
22:21 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : जॉनी बेयरस्टो ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
-
Maiden 5️⃣0️⃣ in the season for Jonny Bairstow 💪 #PBKS keep the chase interesting at the halfway stage! 😬
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
130 runs required from the remaining 60 deliveries!
Follow the Match ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/n7bSIVEDJp
पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 23 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 4 छक्के और इतने ही चौके जड़ चुके हैं. यह उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक है.
22:08 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (93/1)
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 262 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो (36) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब को मैच जीतने के लिए अब 84 गेंद पर 169 रन चाहिए.
22:05 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : छठे ओवर में प्रभसिमरन सिंह रन आउट
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में प्रभसिमरन सिंह (54) रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.
22:00 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
पंजाब किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 18 गेंद में आईपीएल करियर का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस तूफानी पारी में वो अब तक 5 छक्के और 4 चौके जड़ चुके हैं.
21:41 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब किंग्स की जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने फेंका. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (8/0)
21:20 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : केकेआर ने पंजाब को दिया 262 रन का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन का विशाल स्कोर बनाया है. कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी अर्धशतक जमाए. फिल साल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नारायण ने 32 गेंद में 71 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों का योगदान दिया. वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके. सैम करन, राहुल चाहर और हर्षल पटेल को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. पंजाब किंग्स को अब सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए 262 रन के पहाड़ से टारगेट को हासिल करना होगा.
21:17 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : रिंकू सिंह 5 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह को 5 रन के निजी स्कोर पर आशुतोष शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
20:30 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : नारायण 71 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर राहुल चाहर ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सुनील नारायण को 71 रन के निजी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (144/1)
20:22 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (137/0)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए रन बना लिए हैं. नारायण और साल्ट की केकेआर की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. सुनील नारायण (71) और फिल साल्ट (59) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:20 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : फिल साल्ट ने बनाई तूफानी फिफ्टी
केकेआर के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट ने 25 गेंद का सामना करते हुए तूफानी फिफ्टी पूरी की. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
20:12 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : सुनील नारायण ने जड़ा शानदार अर्धशतक
केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 23 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में वो अब तक 8 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.
20:02 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (76/0)
-
𝗡𝗮𝗿𝗶𝗻𝗲 𝗡𝗮𝗶𝗹𝗶𝗻𝗴 it to perfection 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
The openers looking unstoppable as #KKR race their way to 76/0 in the Powerplay 💜
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders pic.twitter.com/qxIUMGIUYh
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सलामी जोड़ी ने एक तूफानी शुरुआत दिलाई है. केकेआर ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बना लिए हैं. सुनील नारायण (38) और फिल साल्ट (35) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:34 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की सुनील नारायण और फिलिप साल्ट की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पंजाब किंग्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज सैम करन ने फेंका. 1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (7/0)
19:12 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
इंपैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़
19:11 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
-
Our XI for fight k𝐍𝐈𝐆𝐇𝐓! ⚔️💥#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #KKRvPBKS I @Dream11 pic.twitter.com/jnKfiPb6UE
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2024
जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी
19:01 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
-
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL win the toss and elect to bowl against @KKRiders
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/3b5VbVdr2J
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
18:30 April 26
KKR vs PBKS IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
-
𝗪𝗔𝗥𝗡𝗜𝗡𝗚 ⚠️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
Serious laughs ahead 😁
Also - some serious cricketing action later in the day 💪💥#KKRvsPBKS | #TATAIPL | @KKRiders | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HvRpiGELj3
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज ईडन गार्डन्स, कोलकाता में आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का यह पहला मुकाबला है. दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल कर कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, पंजाब 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत के साथ अंक तालिका में नीचे से दूसरे 9वें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 21 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. कोलकाता को आज अपने होम ग्राउन्ड का लाभ मिलेगा. हालांकि, पंजाब को कमतर आंकना सही नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
00:34 April 27
KKR vs PBKS : जॉनी बेयरस्टो बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
For his phenomenal show with the bat in a record chase, Jonny Bairstow bags the Player of the Match Award 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/G3HVTUmOJF
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इस मैच में फॉर्म में लौट गए. बेयरस्टो ने आईपीएल का अपना शतक ठोंका. उन्होंने 48 गेंद में 9 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 108 रनों की पारी खेली. बेयरस्टों की इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
00:30 April 27
KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत
-
.@PunjabKingsIPL are roaring again 🦁
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
A special victory at the Eden Gardens for #PBKS who secure the highest successful run chase in the IPL and T20s ❤️
Scorecard ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/FNxVD8ZeW6
पंजाब किंग्स ने ईडन गार्डन्स में इतिहास रच दिया है. पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल लक्ष्य हासिल किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 262 रन का एक कठिन टारगेट दिया था. जिसे पंजाब किंग्स ने 8 बॉल रहते 18.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रनों का योगदान दिया. शशांक सिंह ने भी 28 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और पंजाब के लिए विनिंग रन बनाए. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पंजाब किंग्स के 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी अभी जिंदा हैं.
22:58 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (210/2)
पंजाब किंग्स ने 16 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो (100) और शशांक सिंह (25) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. पंजाब किंग्स को अब मैच जीतने के लिए 24 गेंद में 52 रन चाहिए.
22:56 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शानदार शतक
पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 45 गेंद में आईपीएल करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया. इस तूफानी में बेयरस्टो अब तक 8 छक्के और 8 चौके जड़ चुके हैं.
22:41 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : रिले रोसौव 26 रन बनाकर लौटे पवेलियन
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिले रोसौव को 26 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (179/2)
22:23 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (132/1)
पंजाब किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो (57) और रिले रोसौव (18) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. पंजाब को अब मैच जीतने के लिए 60 गेंद में 130 रन चाहिए.
22:21 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : जॉनी बेयरस्टो ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
-
Maiden 5️⃣0️⃣ in the season for Jonny Bairstow 💪 #PBKS keep the chase interesting at the halfway stage! 😬
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
130 runs required from the remaining 60 deliveries!
Follow the Match ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/n7bSIVEDJp
पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 23 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 4 छक्के और इतने ही चौके जड़ चुके हैं. यह उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक है.
22:08 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (93/1)
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 262 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो (36) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब को मैच जीतने के लिए अब 84 गेंद पर 169 रन चाहिए.
22:05 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : छठे ओवर में प्रभसिमरन सिंह रन आउट
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में प्रभसिमरन सिंह (54) रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.
22:00 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
पंजाब किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 18 गेंद में आईपीएल करियर का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस तूफानी पारी में वो अब तक 5 छक्के और 4 चौके जड़ चुके हैं.
21:41 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब किंग्स की जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने फेंका. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (8/0)
21:20 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : केकेआर ने पंजाब को दिया 262 रन का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन का विशाल स्कोर बनाया है. कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी अर्धशतक जमाए. फिल साल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नारायण ने 32 गेंद में 71 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों का योगदान दिया. वहीं, पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके. सैम करन, राहुल चाहर और हर्षल पटेल को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. पंजाब किंग्स को अब सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए 262 रन के पहाड़ से टारगेट को हासिल करना होगा.
21:17 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : रिंकू सिंह 5 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह को 5 रन के निजी स्कोर पर आशुतोष शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
20:30 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : नारायण 71 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर राहुल चाहर ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सुनील नारायण को 71 रन के निजी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (144/1)
20:22 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (137/0)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए रन बना लिए हैं. नारायण और साल्ट की केकेआर की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. सुनील नारायण (71) और फिल साल्ट (59) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:20 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : फिल साल्ट ने बनाई तूफानी फिफ्टी
केकेआर के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट ने 25 गेंद का सामना करते हुए तूफानी फिफ्टी पूरी की. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
20:12 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : सुनील नारायण ने जड़ा शानदार अर्धशतक
केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 23 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में वो अब तक 8 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.
20:02 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (76/0)
-
𝗡𝗮𝗿𝗶𝗻𝗲 𝗡𝗮𝗶𝗹𝗶𝗻𝗴 it to perfection 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
The openers looking unstoppable as #KKR race their way to 76/0 in the Powerplay 💜
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders pic.twitter.com/qxIUMGIUYh
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सलामी जोड़ी ने एक तूफानी शुरुआत दिलाई है. केकेआर ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बना लिए हैं. सुनील नारायण (38) और फिल साल्ट (35) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:34 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की सुनील नारायण और फिलिप साल्ट की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पंजाब किंग्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज सैम करन ने फेंका. 1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (7/0)
19:12 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
इंपैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़
19:11 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
-
Our XI for fight k𝐍𝐈𝐆𝐇𝐓! ⚔️💥#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #KKRvPBKS I @Dream11 pic.twitter.com/jnKfiPb6UE
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2024
जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी
19:01 April 26
KKR vs PBKS Live Updates : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
-
🚨 Toss Update 🚨@PunjabKingsIPL win the toss and elect to bowl against @KKRiders
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/3b5VbVdr2J
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
18:30 April 26
KKR vs PBKS IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
-
𝗪𝗔𝗥𝗡𝗜𝗡𝗚 ⚠️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
Serious laughs ahead 😁
Also - some serious cricketing action later in the day 💪💥#KKRvsPBKS | #TATAIPL | @KKRiders | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HvRpiGELj3
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज ईडन गार्डन्स, कोलकाता में आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन का यह पहला मुकाबला है. दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल कर कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, पंजाब 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत के साथ अंक तालिका में नीचे से दूसरे 9वें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 21 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. कोलकाता को आज अपने होम ग्राउन्ड का लाभ मिलेगा. हालांकि, पंजाब को कमतर आंकना सही नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.