नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने मुंबई के कोच और बल्लेबाज टीम डेविड पर एक्शन लिया है. गुरुवार को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर जुर्माना लगाया गया है. जिसको दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है.
दरअसल यह जुर्माना 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी टीम के मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है. बीसीसीआई ने कहा कि डेविड और पोलार्ड का अपराध आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2,20 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन था और मंजूरी स्वीकार करने के बाद उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया था.
उन्होंने आगे कहा डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया था. दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली. बीसीसीआई ने कहा, आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.
बीसीसीआई ने उनके अपराध के बारे में नहीं बताया है. कि किस बात से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंजाब बनाम मुंबई के बीच मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने ऑफ साइड में गेंद फेंकी जो कि वाइड गेंद थी लेकिन अंपायर ने उसको वाइड नहीं दिया. इसके तुरंत बाद देखा जा सकता था कि कीरोन पोलार्ड ने बाहर बैठे हुए सूर्यकुमार की तरफ वाइड का इशारा करते हैं वहीं टिम डेविड ने भी रिव्यू के लिए हाथ से टी का साइन किया. तब बल्लेबाजों ने रिव्यू लिया और वह गेंद वाइड हुई.
बता दें कि खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.15 (बी) के अनुसार, मैदान पर खेल रहे खिलाड़ी को बीच मैच के दौरान मैदान के बाहर किसी भी व्यक्ति से सहायता लेने से मना किया जाता है कि उसे टीवी अंपायर पर रेफरल का अनुरोध करना है.