अगरतला: कर्नाटक के कप्तान और लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार विमान में बीमार पड़ने के बाद यहां स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. राज्य क्रिकेट संघ के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह विमान में चढ़ चुके थे लेकिन उड़ान भरने से पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गयी. बत्तीस साल के मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. वह सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ 29 रन से जीत दर्ज करने वाले कर्नाटक की अगुवाई कर रहे थे. मयंक अब खतरे से बाहर हैं.
-
ILS Hospital Agartala released a statement on the health of Indian Cricketer Mayank Agarwal, saying, "He is clinically stable and is being constantly clinically monitored." pic.twitter.com/hhst7uvh9G
— ANI (@ANI) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ILS Hospital Agartala released a statement on the health of Indian Cricketer Mayank Agarwal, saying, "He is clinically stable and is being constantly clinically monitored." pic.twitter.com/hhst7uvh9G
— ANI (@ANI) January 30, 2024ILS Hospital Agartala released a statement on the health of Indian Cricketer Mayank Agarwal, saying, "He is clinically stable and is being constantly clinically monitored." pic.twitter.com/hhst7uvh9G
— ANI (@ANI) January 30, 2024
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने मामले की अधिक जानकारी दिए बिना 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'वह (मयंक) किसी भी तरह के खतरे में नहीं है. वह फिलहाल अगरतला के एक अस्पताल में निगरानी में है, और डॉक्टरों से अपडेट मिलने के बाद हम उसे वापस बेंगलुरु ले जाएंगे. उम्मीद है कि हमें आज रात तक उसके बारे में अपडेट मिल जायेगा.' मयंक हालांकि सूरत में रेलवे के खिलाफ टीम का अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे.
इस अधिकारी ने कहा, 'वह कर्नाटक के अगले मैच (दो फरवरी से सूरत में रेलवे के खिलाफ) में नहीं खेलेंगे. उसे लेकर उड़ रही अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है. वह अब स्थिर हैं, और हम डॉक्टरों और राज्य के अन्य अधिकारियों के संपर्क में है.' उम्मीद है कि निकिन जोस अगले मैच में टीम की कप्तानी संभालेंगे क्योंकि वह नामित उप-कप्तान हैं. विमान कंपनी इंडिगो ने एक बयान जारी किया, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी का कारण नहीं बताया गया.
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अगरतला से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 5177 को विमान में एक आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के कारण अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा. यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया. विमान ने शाम चार बजकर 20 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए फिर से उड़ान भरी.' मयंक ने त्रिपुरा के खिलाफ दोनों पारियों में 51 और 17 रन बनाये थे. वह टीम के अगले मैच के लिए दिल्ली होते हुए राजकोट जाने के लिए विमान में चढ़े थे.
त्रिपुरा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'टीम विमान में थी और मयंक को बेचैनी महसूस होने लगी और उन्होंने विमान में कई बार उल्टी भी कर दी. वह इसके बाद विमान से उतर गये. केएससीए से एमआर शाहवीर तारापोर ने फोन किया और हमने अपने दो प्रतिनिधियों को तुरंत आईएलएस अस्पताल भेजा. वह निगरानी में है और हमें बताया गया है कि डॉक्टर कुछ जांच कर रहे हैं.' कई सूत्रों ने कहा कि अग्रवाल ने शायद किसी पारदर्शी तरल पदार्थ को पानी समझ कर पी लिया, जिसके बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी.
पढ़ें: कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल का रणजी में धमाल, ठोका शानदार शतक