नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन 35 ओवर के बाद बारिश के चलते धुल गया था, जबकि दूसरे दिन बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह खेल शुरू ही नहीं हो पाया. इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी है.
इस मैच के देखने के लिए उत्तर प्रदेश के फैंस काफी ज्यादा रोमांचित थे, लेकिन पहले दो दिन बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब तीसरे दिन क्या खेल हो पाएगा, इसके लेकर फैंस के मन में सवाल बना हुआ है. तो आज हम आपको इस रिपोर्ट में यहीं बताने वाले हैं कि क्या कानपुर में तीसरे दिन का खेल हो पाएगा या नहीं.
क्या कहती है मौसम रिपोर्ट
accuweather की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में बारिश होने की पूरी संभावना है. रविवार को शहर में रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है. रिपोर्ट की माने तो 29 सितंबर को कानपुर में 59 % बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही सुबह मैच शुरू होने से पहले ज्यादा तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. तो वहीं 98 % तक बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसे में अगर बारिश रूक जाती है तो भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू हो सकता है.
कानपुर में फैंस को देखने मिल सकता है एक्शन
ये फैंस के लिए अपने आप में एक अच्छी खबर है. इस मैच को देखने के लिए यूपी के लोग काफी ज्यादा उत्सुक है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए दूर-दूर के जिलों और गांवों से फैंस कानपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर खेल शुरू हुआ तो फैंस को मैच देखने के लिए मिल सकता है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.