मुंबई : न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से ठीक होने के लिए भारत नहीं जाने का फैसला किया है, जिससे उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने का मौका मिल सकता है.
केन विलियमसन तीसरे टेस्ट से बाहर
विलियमसन 28 नवंबर को हेगले ओवल में शुरू होने वाले पहले इंग्लैंड टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड में अपनी कमर की चोट के रिहैब को जारी रखेंगे. बता दें कि, विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी.
BIG BLOW FOR NEW ZEALAND. 📢
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 29, 2024
- Kane Williamson ruled out of the third Test against India. pic.twitter.com/kaCTpzatqs
विलियमसन की भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी देते हुए न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन ने अच्छी प्रगति की है, लेकिन यह सतर्कता उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट होने का समय देगी.
इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे होम टेस्ट सीरीज
स्टीड ने कहा, 'केन में अच्छे लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन वह विमान में बैठकर हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है. जबकि चीजें आशाजनक दिख रही हैं, हमें लगता है कि उनके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह न्यूजीलैंड में ही रहें और अपने रिहैब के अंतिम चरण पर ध्यान दें, ताकि वह इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए तैयार हो सकें.
Squad News | Kane Williamson will not travel to India for the third Test in Mumbai to ensure he his fit for the upcoming three-Test series against England 🏏 #CricketNationhttps://t.co/HpqP4w6Ufp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 29, 2024
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है, इसलिए अब सतर्क रुख अपनाने से यह सुनिश्चित होगा कि वह क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं'.
न्यूजीलैंड की भारत पर 2-0 की अजेय बढ़त
बता दें कि, न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुक्रवार को मुंबई में शुरू होगा. न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट के बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पहले ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
Kane Williamson to miss the 3rd Test Vs India in order to ensure his availability for the home Test series Vs England. pic.twitter.com/Y2G7Vo2YUO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2024