ETV Bharat / sports

रेस वॉकर अक्षदीप सिंह का पंजाब से पेरिस तक का सफर, ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Indian Race Walker Akshdeep Singh भारत के स्टार 20 किलोमीटर ओपन वॉकिंग रेसर अक्षदीप सिंह का पंजाब से पेरिस ओलंपिक तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. अक्षदीप से इस बार ओलंपिक में पदक की काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Indian Race Walker Akshdeep Singh
भारतीय रेस वॉकर अक्षदीप सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 26, 2024, 3:15 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पंजाब राज्य के बरनाला जिले के गांव काहनेके निवासी 20 वर्षीय अक्षदीप सिंह ओलंपिक में भारत का ओपन रेस वॉकिंग स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने के लिए पेरिस पहुंच गए हैं. अक्षदीप का छोटे से गांव से पेरिस तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल लगे हैं. वह अपने शुरुआती दौर में वर्ष 2014-15 के दौरान रजवाहे ट्रैक पर अभ्यास करते थे. इसके बाद उन्होंने बाबा काला मेहर स्टेडियम में अभ्यास किया.

Indian Race Walker Akshdeep Singh
भारतीय रेस वॉकर अक्षदीप सिंह (ETV Bharat)

इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण में करीब 4 साल तक तैयारी की. अक्षदीप ने ओपन रेस वॉकिंग में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए 20 किलोमीटर ओपन रेस वॉकिंग को मात्र 1 घंटा 19 मिनट 38 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले उसका भारतीय रिकॉर्ड 1 घंटा 19 मिनट 55 सेकंड का था. अक्षदीप के परिवार के साथ-साथ कोच जसप्रीत सिंह सभी उनसे ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं. तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई 11 लाख रुपये की सहायता ने भी उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है.

Indian Race Walker Akshdeep Singh
भारतीय रेस वॉकर अक्षदीप सिंह (ETV Bharat)

बता दें कि, इससे पहले पंजाब के बरनाला जिले के दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. 1971 के एशियाई खेलों के दौरान हाकम सिंह भट्टल ने ओपन रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक जीता था और 2006 में मेलबर्न में राष्ट्रमंडल खेलों में हरप्रीत हैप्पी ने मुक्केबाजी में रजत पदक जीता था. अक्षदीप सिंह ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले जिले के पहले खिलाड़ी हैं.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के पंजाब राज्य के बरनाला जिले के गांव काहनेके निवासी 20 वर्षीय अक्षदीप सिंह ओलंपिक में भारत का ओपन रेस वॉकिंग स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने के लिए पेरिस पहुंच गए हैं. अक्षदीप का छोटे से गांव से पेरिस तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल लगे हैं. वह अपने शुरुआती दौर में वर्ष 2014-15 के दौरान रजवाहे ट्रैक पर अभ्यास करते थे. इसके बाद उन्होंने बाबा काला मेहर स्टेडियम में अभ्यास किया.

Indian Race Walker Akshdeep Singh
भारतीय रेस वॉकर अक्षदीप सिंह (ETV Bharat)

इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण में करीब 4 साल तक तैयारी की. अक्षदीप ने ओपन रेस वॉकिंग में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए 20 किलोमीटर ओपन रेस वॉकिंग को मात्र 1 घंटा 19 मिनट 38 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले उसका भारतीय रिकॉर्ड 1 घंटा 19 मिनट 55 सेकंड का था. अक्षदीप के परिवार के साथ-साथ कोच जसप्रीत सिंह सभी उनसे ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं. तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई 11 लाख रुपये की सहायता ने भी उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है.

Indian Race Walker Akshdeep Singh
भारतीय रेस वॉकर अक्षदीप सिंह (ETV Bharat)

बता दें कि, इससे पहले पंजाब के बरनाला जिले के दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. 1971 के एशियाई खेलों के दौरान हाकम सिंह भट्टल ने ओपन रेस वॉकिंग में स्वर्ण पदक जीता था और 2006 में मेलबर्न में राष्ट्रमंडल खेलों में हरप्रीत हैप्पी ने मुक्केबाजी में रजत पदक जीता था. अक्षदीप सिंह ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले जिले के पहले खिलाड़ी हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.