ETV Bharat / sports

एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा, झारखंड की सलीमा टेटे बनीं कप्तान - Salima Tete became captain

Salima Tete became captain of FIH Pro League womens hockey. महिला हॉकी में झारखंड ने एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखा है. एफआईएच प्रो लीग के लिए महिला हॉकी टीम की कमान झारखंड की सलीमा टेटे को दी गयी है.

Jharkhands Salima Tete became captain of womens hockey team FIH Pro League
FIH प्रो लीग महिला हॉकी टीम की कप्तान बनीं झारखंड की सलीमा टेटे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 3:13 PM IST

रांचीः हॉकी इंडिया ने 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम FIH प्रो लीग 2023-24 के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. बेल्जियम चरण 22 मई से 26 मई तक चलेगा. इसके बाद इंग्लैंड चरण 1 जून से 9 जून को संपन्न होगा. भारतीय टीम 22 मई को अर्जेटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों चरणों में भारत का दो-दो मुकाबला अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी से होगा. वर्तमान में आठ मैचों में आठ अंक लेकर भारत छठे स्थान पर है.

झारखंड की सलीमा बनीं कप्तान

झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी यह है कि झारखंड की सलीमा टेटे को प्रो लीग महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है. सलीमा को हाल ही में छठे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार 2023 में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

कप्तान नियुक्त किए जाने पर मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है. यह बड़ी जिम्मेदारी है. इस नई और बड़ी भूमिका के लिए उत्सुक हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-2024 के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड लीग को ध्यान में रखते हुए हम शिविर में कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं. जहां सुधार की जरुरत है, उसपर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. हमें यकीन है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान के रूप में नामित होना अवास्तविक लगता है. मैं एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं, हम गुणवत्ता वाली टीमों से खेलेंगे. हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें विश्वास है कि हम प्रो लीग के यूरोप लेग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के SAI में एक शिविर लगाया गया था, जहां हमने हाई लेबल की ट्रेनिंग ली है.

टीम में कौन-कौन हैं शामिल

मिडफील्डर नवनीत कौर को उप कप्तान बनाया गया है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी सविता और बिचू देवी खारीबाम पर रहेगी. डिफेंसिव लाइन-अप में निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी शामिल हैं. मिडफील्ड सेक्शन में सलीमा टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर, नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान और लालरेमसियामी होंगी. फॉरवर्ड लाइन में मुमताज खान, संगीता कुमारी, प्रीति दुबे, दीपिका, शर्मिला देवी, वंदना कटारिया, सुनीलिता टोप्पो और दीपिका सोरेंग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- सलीमा टेटे ने जीता प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, कहा- 'मैं अब परिवार की मदद कर सकती हूं' - Salima Tete

इसे भी पढ़ें- हॉकी में सिमडेगा की बेटियों का कमाल, प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब सलीमा के नाम, दीपिका को अपकमिंग प्लेयर ऑफ द इयर का अवार्ड - Hockey India Annual Awards 2023

इसे भी पढे़ं- FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

रांचीः हॉकी इंडिया ने 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम FIH प्रो लीग 2023-24 के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. बेल्जियम चरण 22 मई से 26 मई तक चलेगा. इसके बाद इंग्लैंड चरण 1 जून से 9 जून को संपन्न होगा. भारतीय टीम 22 मई को अर्जेटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों चरणों में भारत का दो-दो मुकाबला अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी से होगा. वर्तमान में आठ मैचों में आठ अंक लेकर भारत छठे स्थान पर है.

झारखंड की सलीमा बनीं कप्तान

झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी यह है कि झारखंड की सलीमा टेटे को प्रो लीग महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है. सलीमा को हाल ही में छठे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार 2023 में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

कप्तान नियुक्त किए जाने पर मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है. यह बड़ी जिम्मेदारी है. इस नई और बड़ी भूमिका के लिए उत्सुक हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-2024 के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड लीग को ध्यान में रखते हुए हम शिविर में कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं. जहां सुधार की जरुरत है, उसपर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. हमें यकीन है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान के रूप में नामित होना अवास्तविक लगता है. मैं एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं, हम गुणवत्ता वाली टीमों से खेलेंगे. हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें विश्वास है कि हम प्रो लीग के यूरोप लेग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के SAI में एक शिविर लगाया गया था, जहां हमने हाई लेबल की ट्रेनिंग ली है.

टीम में कौन-कौन हैं शामिल

मिडफील्डर नवनीत कौर को उप कप्तान बनाया गया है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी सविता और बिचू देवी खारीबाम पर रहेगी. डिफेंसिव लाइन-अप में निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी शामिल हैं. मिडफील्ड सेक्शन में सलीमा टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर, नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान और लालरेमसियामी होंगी. फॉरवर्ड लाइन में मुमताज खान, संगीता कुमारी, प्रीति दुबे, दीपिका, शर्मिला देवी, वंदना कटारिया, सुनीलिता टोप्पो और दीपिका सोरेंग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- सलीमा टेटे ने जीता प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, कहा- 'मैं अब परिवार की मदद कर सकती हूं' - Salima Tete

इसे भी पढ़ें- हॉकी में सिमडेगा की बेटियों का कमाल, प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब सलीमा के नाम, दीपिका को अपकमिंग प्लेयर ऑफ द इयर का अवार्ड - Hockey India Annual Awards 2023

इसे भी पढे़ं- FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.