नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके चंद दिनों बाद ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का महाकुंभ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. जिसके लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दिग्गज इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपनी-अपनी 4 सेमीफाइनल टीमों के नाम बता रहे हैं. इस कड़ी में अब बीसीसीआई सचिव जय शाह का नाम भी जुड़ गया है.
जय शाह ने बताई 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में आयोजित होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं. जय शाह ने भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को अपनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों के रूप में चुना है. इस टूर्मानेंट के लिए उन्होंने रोहित शर्मा की कमान वाली टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार भी बताया है.
-
Jay Shah said, "India, Australia, New Zealand and West Indies are the strong contenders to win the 2024 T20 World Cup". pic.twitter.com/OGEpCOBXY1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2024
इंग्लैंड-पाकिस्तान को रखा बाहर
जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप में के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अपनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों से पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को बाहर रखा है. गत चैंपियन इंग्लैंड को भी इस टूर्नामेंट के लिए फेवरेट माना जा रहा है. लेकिन, जय शाह के अनुसार पाकिस्तान और इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रहेंगी.
-
NEW YORK CRICKET STADIUM IS READY FOR INDIA VS PAKISTAN. 🏆
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2024
- The capacity will be around 34,000.pic.twitter.com/cBtwY0hPU0
9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2-29 जून तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को न्यूयॉर्क स्थित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.